
तमिलनाडु में सड़क हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल
पुदुकोट्टई । तमिलनाडु (Tamilnadu) में सड़क हादसे में एक महिला सहित पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा सहित 19 अन्य घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है।
पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार सीमेंट से लदे ट्रक ने शनिवार तड़के यहां तिरुचिरापल्ली-रामेश्वरम राजमार्ग (Tiruchirappalli-Rameswaram Highway) पर नमनसमुद्रम (Namansamudram ) गांव में सड़क किनारे एक चाय की दुकान में टक्कर मार दी। इसके अलावा उसने वहां खड़े दो वैन, एक कार और दोपहिया वाहनों को भी टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान जगन्नाथन (60), एस.शांति (49), जे.सुरेश (39), आर.गोकुलकृष्णन और एस.सतीश (25) के रूप में हुई है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
पुलिस ने बताया कि सीमेंट की बोरियों को लेकर अरियालुर से शिवगंगा (Ariyalur to Sivagangai) जा रहे ट्रक के चालक मणिकंदन (39) ने बहुत तेज गति होने के कारण वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन चाय की दुकान में घुस गया और फिर दुकान के पास दो वैन, एक कार और दोपहिया वाहनों को भी अपने चपेट में ले लिया। पीड़ित चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे, जबकि जो लोग घायल हुए हुए वे वैन और कार में बैठे थे।
हादसे के समय श्रद्धालु सबरीमाला और रामेश्वरम की तीर्थयात्रा पर जा रहे थे। घायलों को पुडुकोट्टई सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार लोगों की हालत गंभीर बताई गई है।