दत्तियाना निवासी मोहम्मद महेंदी पुत्र डा. आगा मुनासिर का गांव में ही मेडिकल स्टोर है। उसके गांव के ही रविश पर 30 हजार रुपये उधार है।
मुजफ्फरनगर,(Shah Times)।थाना छपार के दत्तियाना गांव में उधार दिए रुपये को लेकर हुए विवाद में गोली चल गई जिसमे एक ही समुदाय के करीब पांच लोग घायल गए कुछ आरोपियों ने कैमिस्ट को गोली मारकर घायल कर दिया है। जबकि इस दौरान कई अन्यों को भी गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी करने पर छपार पुलिस कई लोगो के घायल होने से इंकार कर रही है पुलिस ने लिखा पढ़ी में एक केमिस्ट को ही घायल दिखाया है गांव दत्तियाना निवासी मोहम्मद महेंदी पुत्र डा. आगा मुनासिर का गांव में ही मेडिकल स्टोर है। उसके गांव के ही रविश पर 30 हजार रुपये उधार है।
शुक्रवार को उसके द्वारा रविश से उधार रुपये मांगने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आसपडोस के लोगों ने दोनों को समझाकर शांत कर दिया ओर रविश को घर भेज दिया। शुक्रवार की शाम नौ बजें के लगभग मेंहदी मैडिकल स्टोर का शटर बंद कर रहा था। तभी वहां पर पहुंचे रविश ने उस गोली चला दी, कुल्हे में गोली लगने से मेहंदी लहूलूहान हो गया। जिसके बाद यहां शोरगुल शुरू हो गया और ग्रामीण घटना की ओर दौड़ पड़े और गोली लगने से घायल हुए इसके अलावा वहां पर मौजूद एक युवक को तुरंत जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया ।
सूचना पर पहुंची मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की पुलिस जिला अस्पताल भी पहुची । घटना के बाद करीब पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन रामपुर तिराहा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन गौतम ने बताया कि कुल्हे में छर्रा लगने से मेहंदी घायल हो गया है, जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। अन्य युवक को छर्रा लगने की अभी जानकारी नही है। मामले की जांच पडताल की जा रही है।