
स्थानीय समयानुसार सुबह एक घर में विस्फोट होने की सूचना के बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे
वाशिंगटन। अमेरिका (America) के पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) में शनिवार को एक घर में हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य ज़ख्मी हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
काउंटी के एक फेसबुक पोस्ट के अनुसार, स्थानीय समयानुसार शनिवार सुबह लगभग 10 बजकर 23 मिनट (1423 जीएमटी) पर पश्चिमी पेंसिल्वेनिया (western pennsylvania) के एलेघेनी काउंटी (Allegheny County) के प्लम में एक घर में विस्फोट होने की सूचना के बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे।
प्लम बरो पुलिस प्रमुख लैनी कॉनली ने सुबह एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विस्फोट से चार वयस्कों और एक किशोर की मौत हो गई।
काउंटी आपातकालीन सेवा के अधिकारियों ने संवाददाताओं को बताया कि दो लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रभावित क्षेत्र में गैस और विद्युत सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गईं। अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट के कारण की जांच की जा रही है।