ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से पांच मजदूरों की मौत कई घायल
रुड़की, । उत्तराखंड में हरिद्वार जनपद के रूड़की में मंगलवार को एक ईंट भट्ठे में दीवार गिरने से वहां काम कर रहे कई मज़दूर दब गए और अब तक पांच शव बरामद किये गये हैं जबकि तीन अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह रुड़की क्षेत्र के लहबोली गांव में एक ईंट भट्टे में पकाने के लिए श्रमिक चिमनी में ईंट भरने का काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक से दीवार भरभराकर गिर गई और पास खड़े मजदूर मलबे में दब गए। फिलहाल जेसीबी से मलबा हटाने का काम चल रहा है। एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अब तक पांच शव बाहर निकाले जा चुके हैं जबकि तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। brick kiln , Roorkee , Haridwar , Uttarakhand ,
Copy and paste this URL into your WordPress site to embed
Copy and paste this code into your site to embed