
मीनाक्षी चौक पर रिपेयर सेंटर में हुआ हादसा, रिपेयरिंग करते समय स्कूटी से निकलने लगी आग की लपटें मचा हड़कंप
Report By : Nadeem Siddiqui
मुजफ्फरनगर। बारिश में भीगने के कारण खराब हुई स्कूटी (scooty) मे रिपेयरिंग की दुकान पर आग लगने से हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूटी मिस्त्री जुनैद ने स्टार्ट करने के लिए सेल्फ लगाया तो आग की लपटें निकलने लगी। बताया जाता है कि खालापार निवासी एक युवक की स्कूटी बारिश में भीगने के कारण खराब हो गई थी जिसे मकैनिक जुनैद की दुकान पर लाया गया था।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
स्कूटी से पेट्रोल निकालकर उसमें दोबारा डालने का प्रयास किया जा रहा था तो कुछ पेट्रोल इंजन पर गिर गया और सेल्फ लगाते ही इंजन गर्म होने से स्कूटी ने आग पकड़ ली। आसपास के दुकानदारों ने मौके पर पहुंचकर मिट्टी व पानी डालकर आग पर काबू पाया। मकैनिक के अनुसार स्कूटी की वायरिंग और कुछ बॉडी का हिस्सा पूरी तरह जल गया है जिससे काफी नुकसान हुआ है।






