
सहारनपुर। शिवालिक पर्वत श्रृखंला में रात से हो रही बारिश से सहारनपुर स्थित शाकुम्बरी देवी मन्दिर (Shakumbari Devi Mandir) के आस-पास बाढ की स्थिति बनी हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक सागर जैन (Sagar Jain) ने बताया कि श्रद्धालुओ को शाकुम्बरी देवी (Shakumbari Devi) दर्शन को टालने की अपील की जा रही है। उधर हथिनीकुंड बैराज (Hathni Kund barrage) से शनिवार दोपहर तक दो लाख 51 हजार 587 क्यूसेक पानी छोडे जाने के कारण बरसाती नदियां उफान पर हैं ।
[dflip id=”20046″ ][/dflip]
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
मिर्जापुर थाना क्षेत्र (Mirzapur Police Station) प्रभारी ने बताया कि मिर्जापुर व बेहट क्षेत्र (Behat area) की कल रात से हो रही पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रो में बारिश से बरसाती नदियों में व हथिनीकुंड (Hathni Kund )से पानी छोडे जाने से भी बादशाही बाग नदी उफान पर है। शाकुम्बरी देवी (Shakumbari Devi) जाने वाले रास्ते पर बैरीकैटिग लगा दी गयी है । श्रृद्धालुओ को शाकुम्बरी देवी (Shakumbari Devi) दर्शन न जाने के लिए आग्रह किया जा रहा हैं