पर्यावरण को वन माफियाओं से साज करके तबाह करने पर तुले हुए हैं वन क्षेत्र अधिकारी

Forest mafia shahtimesnews

वन माफियाओं तथा आरा मशीन मालिकों एवं वन क्षेत्राधिकार के गठजोड़ की जांच कराई जाए 

बदायूं ,(Shah Times)। सहसवान नगर पालिका परिषद सहसवान के वार्ड 24 के सभासद मोहम्मद उमर उर्फ बबलू ने विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन वन एवं वन जीव अनुभाग 2 बापू भवन लखनऊ को पत्र प्रेषित करते हुए सहसवान तहसील क्षेत्र में आरा मशीन माफियाओं द्वारा बन माफियाओं से साज करके पर्यावरण को नष्ट करने के चलाई जा रहे अभियान को रोक लगाने के साथ ही वन क्षेत्र अधिकारी तथा आरा मशीन माफियाओं की गठजोड़ की जांच कराए जाने की मांग की है।

वार्ड सदस्य मोहम्मद उमर उर्फ बबलू ने विशेष सचिव को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में पर्यावरण को हरा-भरा रखने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष करोड़ों पेड़ लगवाए जाते हैं सहसवान वन रेंज क्षेत्र में भी इस बार लाखों पेड़ लगाए गए परंतु वन क्षेत्र अधिकारी तथा उनकी टीम द्वारा बन माफियाओं तथा आरा मशीन माफिया से साज करके हरे भरे पेड़ों का प्रतिदिन काटन किया जा रहा है जिससे क्षेत्र के पर्यावरण तथा सरकार के पर्यावरण को बढ़ावा देने वाली योजनाओं को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है इस मामले की शिकायत जब वन क्षेत्र अधिकारी से की गई तो उन्होंने सभासद को देख लेने की धमकी दी थी ।

उन्होंने कहा की सामाजिक क्षेत्र में काफी तादाद में अवैध आरा मशीनों का संचालन भी वन क्षेत्राधिकार के नेतृत्व में चल रहा है जिन पर प्रतिबंध पेड़ों के कटान की लकड़ी कभी भी देखी जा सकती है वही मोहम्मद उमर ने विशेष सचिव से सहसवान क्षेत्र रेंज में धड़ल्ले से वन माफियाओं द्वारा प्रत्येक दिन किए जा रहे प्रतिबंधित पेड़ों के कटान को रोके जाने के साथ ही वन माफियाओं तथा आरा मशीन मालिकों एवं वन क्षेत्राधिकार के गठजोड़ की जांच कराई जाने की मांग करते हुए अपनी सुरक्षा का बंदोबस्त कराए जाने की मांग की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here