यूपी के पूर्व गृहमंत्री सईदुज्जमा ने रक्तदान शिविर का फीता काटकर किया उद्घाटन

यूपी के पूर्व गृहमंत्री सईदुज्जमा
यूपी के पूर्व गृहमंत्री सईदुज्जमा

मुश्ताक मंजिल के आवास पर लगा शिविर, दिग्गज नेताओं ने फीता काटकर किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। मुश्ताक मंजिल (Mushtaq manzil) मेन रोड खालापार (Khalapar) पर अलकनंदा ब्लड बैंक (Alaknanda Blood Bank) द्वारा आर के ट्रस्ट व वीरेंद्र वर्मा (Virendra Verma) विचार मंच के सहयोग से रक्तदान एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर (Blood donation and health awareness camp) का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन पूर्व गृहमंत्री सईदुज्जमा (Saidujjama), वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद प्रकाश त्यागी, वरिष्ठ समाज सेवी पंडित उमादत्त शर्मा (Umadatta Sharma) व आर के ट्रस्ट के चेयरमैन हाजी सरफराज (Haji Sarfaraz) द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

कैंप को सफल बनाने में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट ममनून अंसारी (Mamnoon Ansari), वरिष्ठ समाजसेवी इम्तियाज़ खान, लावारिसों की बारिश शालू सैनी, अखलाक अहमद उर्फ कुक्क, युवा भाजपा नेता डॉक्टर खुर्रम, डॉक्टर खालिद, पूर्व प्रधान अकील अहमद, अलकनंदा ब्लड बैंक से डॉक्टर आलोक कुमार व उनकी पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।

उल्लेखनीय है कि आर के ट्रस्ट एवं वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच ऐसी सामाजिक संस्थाएं है जो समय-समय पर जनहित के अनेक कार्यक्रम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाते आ रहे हैं इस अवसर पर पूर्व मंत्री जमां साहब एवं आनन्द प्रकाश त्यागी ने पंडित उमादत्त शर्मा व हाजी सरफराज को निकट भविष्य में प्रत्येक जन कल्याण के कार्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here