नई दिल्ली। दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन (Delhi Sarai Rohilla Railway Station) पर केन्द्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच पूरानी पेंशन बहाली सयुक्त मंच (JFROPS) व एनजेसीऐ के सर्वसम्मति से लिये गए निर्णय के किर्यान्वयन में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फैडरेशन (All India Railway Men’s Federation)/नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन (Northern Railway Men’s Union) के आह्वान पर नॉर्दन रेलवे मैन्स यूनियन (Northern Railway Men’s Union) दिल्ली सराय रोहिल्ला (Delhi Sarai Rohilla) शाखा के वयस्था प्रबंधन में शाखा अध्यक्ष सोनू यादव (sonu yadav) की अध्यक्षता व सचिव राज कुमार शर्मा (Raj Kumar Sharma) के संचालन में पुरानी पेंशन बहाली हेतु चार दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल जो 08 जनवरी 2024 से 11 जनवरी 2024 तक चलेगी के प्रथम दिन सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन (Sarai Rohilla Railway Station) पर क्रमिक भूख हड़ताल का आयोजन किया गया जिसमें 90 कर्मचारियों ने भाग लिया
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
संचालन करते हुए राज कुमार शर्मा (Raj Kumar Sharma) ने कहा कि जनवरी 2023 से प्रति माह लगातार चल रहे आंदोलन के बावजूद सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली नही की है अब कर्मचारियों के पास हड़ताल पर जाने के बावजूद कोई विकल्प नही है तथा रेल कर्मचारियों सहित देश के सभी सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन हेतु हड़ताल करनी ही पड़ेगी इसकी तैयारी के प्रथम चरण में हम भूखे रहकर एक बार और ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग करते है भविष्य में हड़ताल से नुकसान की जिम्मेदारी सरकार की होगी
अध्यक्ष सोनू यादव (sonu yadav) ने कहा कि कर्मचारियों से पुरानी पेंशन बहाली (Restitution of old pension) आंदोलन को जनांदोलन बनाना होगा। आपके लगातार आंदोलन से कई संशोधन कर्मचारियों के हित मे न्यू पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) में हो गए है परंतु हम पुरानी पेंशन बहाली तक आंदोलन जारी रखेंगे। केन्द्र व राज्य कर्मचारियों व परिवार के मिलाकर कुल मतों की संख्या 10 करोड है जिसकी अनदेखी कोई सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था में नही कर सकती है सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करनी होगी ।
सोनू यादव ने कहा कि युवा साथियो को अधिक से अधिक संख्या में इस आंदोलन से जुड़ना होगा। जिससे सरकार पर दबाव बना कर अपनी मांग को पूरा करवाया जा सके। सभी साथियों ने सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की।