कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आने से चार की मौत

खेत में स्थित कुएं में मोटर पंप लगाने उतरे चार लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गयी है।

कटनी, (Shah Times)। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के एमकेजे थाना क्षेत्र के जुहला जुहली गांव के एक खेत में स्थित कुएं में मोटर पंप लगाने उतरे चार लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार एमकेजे थाना क्षेत्र के जुहला जुहली गांव के एक खेत के बीच में कुआ है, जिसमें कल शाम दो लोग मोटर पंप लगाने के लिए उतरे थे। इसी दौरान वह कुएं में मौजूद जहरीली गैस की चपेट में आ गए और बेहोश होकर कुएं के अंदर गिर गए। उन्हें बचाने वहीं पास के एक खेत में काम कर रहे दो अन्य लोग भी कुएं में उतरे और वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गए।

घटना की जानकारी लगते ही गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंची और रात्रि दो बजे के आसपास सभी चारों लोगों के शव कुएं से निकाले गए। मृतकों की पहचान रामकुमार दुबे, उसका भतीजा निखिल दुबे, देवेन्द्र कुशवाहा और राजेश कुशवाहा के रूप में हुयी है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here