शामली जिले के झिंझाना इलाके में एसटीएफ ने कुख्यात मुस्तफा कग्गा गैंग के इनामी बदमाश अरशद समेत चार अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया।
Shamli,(Shah Times) । उत्तर प्रदेश के शामली जिले के झिंझाना क्षेत्र में 20-21 जनवरी की मध्य रात्रि को पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सशस्त्र मुठभेड़ में कुख्यात मुस्तफा कग्गा गैंग का इनामी बदमाश अरशद समेत चार शातिर अपराधियों का खात्मा किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अरशद सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र के बड़ी माजरा का निवासी था और उस पर डकैती, हत्या और लूट समेत 17 मामले दर्ज थे। वह सहारनपुर के बेहट थाने में दर्ज डकैती के एक मामले में वांछित था।
मुठभेड़ के दौरान अरशद के साथ मंजीत, सतीश और एक अज्ञात बदमाश भी मारे गए। एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि अरशद अपने साथियों के साथ झिंझाना थाना क्षेत्र से गुजरने वाला है।
पुलिस ने घेराबंदी की और रोकने का प्रयास किया। अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। लगभग आधे घंटे तक चली मुठभेड़ में चारों बदमाश घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील गोली लगने से घायल हो गए और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अरशद की सक्रियता ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और हरियाणा के पानीपत क्षेत्र में पुलिस को लंबे समय से चुनौती दी थी। उसके खिलाफ हत्या, डकैती, आर्म्ड डकैती और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले दर्ज थे।
एसटीएफ अधिकारियों ने इसे कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी सफलता बताया है। उन्होंने कहा कि यह मुठभेड़ प्रदेश सरकार की अपराध मुक्त नीति का हिस्सा है और मुस्तफा कग्गा गैंग को बड़ा झटका है।
Four notorious criminals including one with a bounty of Rs 1 lakh were killed in a police encounter in Shamli
“शाह टाइम्स वेब स्टोरी: जहां हर कहानी खास है”