Shah Times

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर दो वाहनो में टक्कर, चार बारातियों की मौत - Shah Times

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर दो वाहनो में टक्कर, चार बारातियों की मौत

मथुरा । उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के कोसीकलां क्षेत्र में मथुरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 19 (Mathura Delhi National Highway 19) पर दो वाहनो की भिड़ंत में चार बारातियों की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुण बिशेन (Trigun Bishen) ने बुधवार को बताया कि बीती देर रात अनाजमंडी के पास यह हादसा उस समय हुआ जब छाता क्षेत्र के उमराया गांव से टेम्पो ट्रेवेलर से एक बारात दिघोट औरंगाबाद थाना मुंडकरी जिला पलवल जा रही थी कि टेम्पो ट्रेवेलर ने सामने जा रहे एक ट्रक में टक्कर मार दी। व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें इस हादसे में आठ बाराती गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को केडी मेडिकल कालेज अकबरपुर थाना छाता में भर्ती कराया गया जहां ध्रुव (16), चुन्नीलाल (55) और श्याम (40) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस बीच परिजन घायल दलबीर सिंह, मोहित, और रोहताश को पलवल ले गए जहां दलबीर सिंह (35) की इलाज के दौरान मौत हो गई। रोहन और नवीन के अलावा मोहित और रोहताश का इलाज किया जा रहा है। #ShahTimes

error: Content is protected !!
× Click to WhatsApp