
मुबंई। गदर 2 (Gadar 2) अभिनेता लव सिन्हा (Luv Sinha) का ‘हाउस ऑफ क्रिएटिविटी’ (House of Creativity) कला और कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है। कला के प्रति अपने प्रेम की वजस से उन्होंने कोविड-19 (Covid 19) लॉकडाउन से ठीक पहले अपने माता-पिता की सालगिरह पर ‘हाउस ऑफ क्रिएटिविटी’ (House of Creativity) की शुरुआत की। HOC ने हाल ही में कला के कार्यक्रम ‘वरुणा’ का आयोजन किया था जो काफी सफल रहा। बरसात की थीम पर आधारित कला और जवेलेरी डिजाइन पेश करने वाला यह कार्यक्रम 15 से 17 सितंबर तक राज घराना जेम्स एंड ज्वेल्स (Gems and Jewels) में चला।
इस कार्यक्रम में लव सिन्हा (Luv Sinha), शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha), कुश सिन्हा (Kush Sinha), पूनम सिन्हा (Poonam Sinha), गदर 2 फेम उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) और नेहा कांडधारी (Neha Kandhari) जैसे कलाकार शामिल हुए।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
क्योंकि बारिश को वरुण देव (Varun Dev) से जोड़ा गया है और इस कार्यक्रम की थीम भी बारिश पर आधारित है इस लिए इस आयोजन का नाम ‘वरुणा’ रखा गया था। इस थीम को रखने का एक और कारण यह भी है की कलाकार को हमेशा बारिश के रूप ने ऊर्जा और प्रेरणा दी है और बारिश हमें अपनी विरासत की और उसके संरक्षण याद दिलता है। लव सिन्हा के ‘हाउस ऑफ क्रिएटिविटी’ (House of Creativity) आज के दौर के भारतीय कलाकारों जैसे की नेहा कंधारी, सारिका मेहता, केदार डीके, कबीर हिरानी, गौतम बंसल और शलाका पाटिल की कला को लोगों के सामने प्रस्तुत किया है।
आयोजन की सफलता के बारे में लव सिन्हा कहते हैं,
“मैं उन सभी लोगों का बेहद आभारी हूं जिन्होंने हमारी इस खास पहल के लिए इस कार्यक्रम में उपस्थित होना सुनिश्चित किया। मुझे खुशी है कि कलाकार समुदाय, समकालीन कला को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए एक साथ आए। मेरे परिवार की उपस्थिति और मेरे प्रिय मित्र उत्कर्ष ने इसे यादगार बना दिया। मैं इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए में सभी का आभारी हूं। मेरा लक्ष्य अगली बार इसे और भी बड़ा बनाना है।”