गैंगरेप पीड़िता ने पति संग खाया जहर, गंभीर

रिपोर्ट : नसीम कुरैशी

रेपिस्टों के विरुद्ध कार्रवाई ना होने से थे नाराज

बुढाना/ मुजफ्फरनगर। चार दिन पूर्व एक विवाहिता को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने वाले जिन 4 आरोपियों ने विवाहिता को जंगल में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया था तो उनके खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं होने पर बुधवार की सुबह विवाहिता और उसके पति ने जहर खा लिया। दोनों की हालत गंभीर होने पर परिजनों ने दोनों को हस्पताल भिजवाया और घटनास्थल पर पहुंची बुढाना पुलिस (Budhana police) पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सभी आरोपियों से साज खाने का आरोप लगाकर जोरदार हंगामा किया। दंपति की हालत गंभीर होने पर उनको चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया है। घटना को लेकर गांव में तनाव है और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है।

दरअसल मामला बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव वैल्ली का है। गांव की ही की एक महिला बीती 16 सितंबर को किसी काम से बुढाना आ रही थी। तब उसे ग्राम वैल्ली के ई-रिक्शा अड्डे पर ग्राम का अंकित प्रजापति (Ankit Prajapati) पुत्र मंगलू मिला और उसे बोला कि भाभी बुढाना (Budhana) जा रही हो क्या। उसने कहा हां तो अंकित ने उसे बाइक पर बैठा लिया। बुढाना (Budhana) में अंकित ने उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और गढ़ी सखावतपुर (Garhi Sakhawatpur) गांव के जंगल में लेकर आ गया। जहां उसने फोन पर अपने 3 अन्य दोस्तों को भी बुला लिया। जहां चारों ने बारी बारी से उसके साथ रेप किया। जब वो बेहोश हो गयी तो चारों उसे हस्पताल छोड़कर भाग गये। मुख्य आरोपी अंकित ने उसके पति को फोन पर बताया कि उसकी पत्नी उसे बेहोश मिली है। वो हस्पताल में आकर उसका इलाज करा दे। हम जा रहे हैं। तब पति हस्पताल पहुंचा तो अर्द्ध बेहोशी की हालत में नंदिता ने पूरी घटना की जानकारी अपने पति को दी।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

गंभीर हालत में चिकित्सकों ने नंदिता को हायर सेंटर रैफर कर दिया। इस संबंध में पति ने पुलिस को तहरीर दी तो पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया और पति को कहा कि एक ने घटना को अंजाम दिया है लेकिन पीड़िता अपने बयान में 3 और आरोपियों का नाम लेती रही मगर आरोप के मुताबिक पुलिस ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया।

हायर सेंटर से आने के बाद आज बुधवार को 5वें दिन बाकी आरोपियों के खुले घूमने पर नंदिता व उसके पति नूतन ने कमरे में पहुंचकर घर में रखी कीटनाशक दवाई (Pesticide medicine) खा ली। हालत बिगड़ने पर परिजनों में हड़कंप मच गया और वे दोनों को आनन फानन में सीएचसी ले गये जहां चिकित्सकों ने दोनों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया।‌‌‌‌

परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। घटना को लेकर गांव में तनाव बना है और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात कर दी गई। दंपति के 5 मासूम बच्चे हैं। दूसरी ओर ग्रामीणों ने सीएचसी व तहसील (CHC and Tehsil) में हंगामा कर आरोपियों को पकड़ने की मांग की।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here