
Crime
Report by – Imran Choudhary
देहरादून। खनन स्थलों पर निवेश कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये हड़पने वाले गिरोह के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट (Gangster act)की पुलिस ने कार्यवाही की।
क्षेत्राधिकारी डालनवाला (Dalanwala) डॉ. पूर्णिमा गर्ग के नेतृत्व में कोतवाली डालनवाला (Dalanwala) क्षेत्र में भूमि सम्बन्धित धोखाधड़ी, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम व ऑपरेशन प्रहार अभियान के तहत अपराधियों पर कार्यवाही की जा रही है।
थाना डालनवाला(Dalanwala) स्थित गैंग लीडर सन्नी अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल, विकेश अग्रवाल निवासीगण कर्जन रोड सहित कई लोगों ने गैंग बनाकर धोखाधड़ी कर लोगों से करोड़ों रुपए हड़पे हैं। इस मामले में पुलिस ने इस गैंग के कई लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर के कार्यवाही की।
सरकारी कर्मचारी सहित धोखाधड़ी के तीन मास्टर गिरफ्तार
रजिस्ट्रार ऑफिस के अभिलेखों में छेड़खानी कर करोड़ों की जमीन को किया इधर से उधर
रजिस्ट्रार ऑफिस (registrar’s office) के अभिलेखों में धोखाधडी कर करोड़ो रुपए की जमीनों की खरीद फरोख्त करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। गिरफ्तार आरोपियों में रजिस्टर कार्यालय में नियुक्त कर्मचारी भी बताया गया है।
सहायक महानिरीक्षक निबंधन संदीप श्रीवास्तव निवासी ग्रीन न्यू कॉलोनी बलवीर रोड देहरादून(Dehradun) व जिलाधिकारी ने जमीनों के मामले में हुए फर्जीवाड़े के मामले को लेकर तीन टीम गठित कर समिति की जांच के आदेश दिए थे। जांच रिपोर्ट में पता चला कि आरोपियों से मिलीभगत कर उप निबंधक कार्यालय प्रथम/ द्दितीय जनपद देहरादून में अलग अलग भूमि विक्रय विलेख से सम्बन्धित धारित जिल्दो के साथ छेडछाड की गई थी। इस मामले में नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था।
जिसके चलते पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि फर्जी रजिस्ट्री (Fake Registration) करने वाले सन्तोष अग्रवाल व दीपचन्द अग्रवाल के नाम भी प्रकाश में आये है। साथ ही वकील इमरान व एक सरकारी कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी के साथ मिलकर इन लोगो ने दस्तावेजों को रजिस्ट्रार कार्यालय (registrar’s office) से प्राप्त करने पर कई फर्जीवाडे किए।
क्षेत्राधिकारी नीरज सेमवाल के नेतृत्व में नगर कोतवाल राकेश गुसाईं की टीम ने मिलकर रजिस्ट्रार कार्यालय (registrar’s office)के रिकॉर्ड रूम में नियुक्त आरोपी डालचन्द व सन्तोष अग्रवाल निवासी ग्राम चाल खोवा बोगी विल डिबरूगढ आसाम हाल ग्राम आमगुरी थाना बिजनी जनपद चिंरांज आसाम सहित दीप चन्द अग्रवाल निवासी चाल खोवा हाल निवास छापरी मानिकपुर जनपद डिब्रूगढ आसाम को शिमला पाईपास से गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजे।