
गैंगस्टर की प्रेमिका की लाश 12 दिन बाद नहर से मिली
नई दिल्ली । गैंगस्टर संदीप गाडोली (Sandeep Gadoli) की प्रेमिका और मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस (Divya Pahuja Murder Case) में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।
वेस्ट बंगाल (West Bengal) से गिरफ्तार किए गए मुलजिम बलराज की निशानदेही पर पुलिस ने मर्डर के 12 दिन बाद हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक नहर से दिव्या पाहुजा की लाश बरामद कर ली है।काबिले जिक्र है कि 2 जनवरी को मॉडल दिव्या पाहुजा (Divya Pahuja) के मर्डर के बाद से ही एसआईटी और क्राइम ब्रांच की 6 टीमें लाश को तलाश में लगी हुई थी।
पुलिस के मुताबिक वेस्ट बंगाल (West Bengal) से पकड़े गए मुल्जिम बलराज ने पूछताछ में बताया था कि मर्डर के बाद मॉडल दिव्या पाहुजा (Divya Pahuja) की लाश को फतेहाबाद (Fatehabad) जिले की टोहाना नहर फेंका था।
गुरुग्राम क्राइम ब्रांच और पटियाला की एनडीआरएफ टीम ने आज सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया ऐसे में पुलिस ने मर्डर के 12 दिन बाद मॉडल दिव्या पाहुजा (Divya Pahuja) की लाश को ढूंढने में कामयाबी हासिल कर ली है। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
पुलिस अब तक इस मामले में अहम मुल्जिम अभिजीत सहित चार मुलजिमों को गिरफ्तार कर चुकी है। बैंकॉक भागने की तैयारी कर रहे बलराज और उसके साथ रवि को पुलिस ने वेस्ट बंगाल में एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था साथ ही होटल में काम करने वाले हेमराज व ओम प्रकाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या करने वाला अभिजीत अभी पुलिस रिमांड पर है। वहीं, अन्य चार आरोपियों को कोर्ट जेल भेज चुकी है।
मॉडल दिव्या पाहूजा (Divya Pahuja) पहले हरियाणा (Haryana) के गैंगस्टर संदीप गाडोली की माशूका थी पुलिस ने गैंगस्टर संदीप गाडोली का मुंबई के होटल में साल 2016 में एनकाउंटर कर दिया गया था इसके बाद दिव्या अकेली रह गई थी। धीरे-धीरे वो भी क्राइम की दलदल की फंसती चली गई थी। मर्डर के इल्जाम में मॉडल दिव्या पाहुजा जेल भी गई थी। वह पिछले साल ही 25 जुलाई को जेल से रिहा हुई थी। इसके बाद जेल में बंद गैंगस्टर बिंदर गुर्जर के कहने पर ही मॉडल दिव्या पाहुजा होटल मालिक अभिजीत सिंह से मिली थी। तभी से वह अभिजीत सिंह के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी।