
कोचिंग लेकर घर लौट रही एक छात्रा पर एक पालतू जर्मन शेफर्ड डाॅग ने हमला कर पेट व पैर का मांस नोंच डाला
हापुड़। (संजय त्यागी) थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में मेरठ (Meerut) से मेडिकल की कोचिंग लेकर घर लौट रही एक छात्रा पर एक पालतू जर्मन शेफर्ड डाॅग (German shepherd dog) ने हमला कर पेट व पैर का मांस नोंच डाला। पीड़िता के परिजनों ने मामले की शिकायत उसके मालिक से की तो उल्टा पीड़िता पर ही भड़क उठे। मामलें की शिकायत थानें में की गई है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ (Hapur) के मौहल्ला कृष्णा नगर (Krishna Nagar) गली नं दो निवासी व एसएसवी इंटर कॉलेज (SSV Inter College) के प्रवक्ता डा. विजय मित्तल (Dr. Vijay Mittal) व बेसिक की शिक्षिका शेफाली मित्तल की पुत्री विभूति मित्तल मेरठ (Meerut) से मेडिकल परीक्षा की कोचिंग ले रही है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
जब छात्रा अपने घर आ रही थी, तभी गली के एक पालतू जर्मन शेफर्ड डाॅग (German shepherd dog) ने उस पर हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया और और उसका पेट व पैर नोंच डाला। चीख पुकार की आवाज सुनकर उधर से गुजर रहे लोगों ने बच्चीं को बचाया और अस्पताल में एडमिट करवाया।
पीड़िता के पिता डा. विजय मित्तल (Dr. Vijay Mittal) ने बताया कि जर्मन शेफर्ड डाॅग (German shepherd dog) ने इससे पूर्व उनकी पत्नी व मौहल्लें के अन्य लोगों पर हमला कर घायल कर चुका है, परन्तु जर्मन शेफर्ड डाॅग (German shepherd dog) के मालिक से यदि शिकायत करते हैं, तो वे लड़ने को आ जाते हैं।