
शाह टाइम्स ब्यूरो
कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत औषधालयों का उद्घाटन
श्रमिकों की विवाहित पुत्रियों को दी गई आर्थिक सहायता
स्कूली बच्चों के साथ मुख्यमंत्री धामी ने काटा जन्मदिन केक
देहरादून। मुख्यमंत्री धामी (Dhami) के जन्मदिन के अवसर पर सात जनपदों को औषधालयों का तोहफा भी मिला है। धामी ने राजपुर रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत उत्तराखंड के सात जनपदों में औषधालयों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनसिंह रावत (Dr. Dhan Singh Rawat) और मेयर सुनील उनियाल (Sunil Uniyal) भी शामिल रहे। मुख्यमंत्री ने श्रम विभाग (labor department) द्वारा श्रमिकों के बच्चों व आश्रितों को शिक्षा प्रदान करने हेतु दो मोबाइल लर्निंग स्कूल बसों का फ्लैग ऑफ भी किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर श्रमिकों की पुत्रियों को विवाह उपरांत आर्थिक सहायता के चेक भी प्रदान किये। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर केक काटकर स्कूली बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
मुख्यमंत्री ने राज्य के सात जनपदों में कर्मचारी राज्य बीमा औषधालयों (Employees’ State Insurance Dispensaries) के शुभारंभ होने पर इन जनपदों के वासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार (Central and State Govt) श्रमिकों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राज्य सरकार (State Government), श्रमिकों के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा प्रदान करने के साथ ही बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्रमिकों की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए श्रम कानूनों में अनेक बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा कि अब राज्य के सभी 13 जनपदों में कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत औषधालय बनाये जा चुके हैं।
ये हैं 7 जनपद
मुख्यमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर राज्य के जिन सात जनपदों में कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत औषधालयों का उद्घाटन किया गया उनमें पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चम्पावत, बागेश्वर, चमोली, रूद्रप्रयाग एवं उत्तरकाशी शामिल हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी, श्रमायुक्त दीप्ति सिंह उपस्थित थे।