
युवती किसी युवक के साथ लव इन रिलेशन (love in relation) में थी घरवाले इसका विरोध कर रहे थे. ऐसे में महिला अधिकारी ने आत्महत्या का फैसला किया
नई दिल्ली । पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में फाइव स्टार होटल में हॉलिडे इन (Holiday Inn) में 28 साल की युवती ने आत्महत्या कर ली । बताया जा रहा है कि युवती सरकारी डिस्पेंसरी(CGHS CGHS) में मेडिकल अफसर थी. युवती का शव होटल के कमरे में लगे वाटर स्प्रिंकलर से लटका मिला. मृतक की पहचान आशना बीमा सीदी के तौर पर हुई है जो पंतनगर में जंगपुरा की रहने वाली थी और जंगपुरा में सीजीएचएस डिस्पेंसरी में एक चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्यरत थी।
पुलिस के मुताबिक, 8 जुलाई को दोपहर करीब 3:30 बजे होटल हॉलिडे इन के एक कमरे में एक महिला के फांसी लगाने की सूचना मयूर विहार पुलिस स्टेशन को मिली, जिसके बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। युवती दिल्ली के पंत नगर की रहने वाली है. वह होटल में पिछले दो दिन से रुकी थी. उसने 8 जुलाई को अपना स्टे एक दिन के लिए बढ़ाया था. दोपहर करीब 2.50 बजे जब होटल स्टाफ उसके पास एक दिन बढ़ाए स्टे का किराया लेने पहुंचे, तो होटल रूम के अंदर से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. इसके बाद मास्टर की का इस्तेमाल कर होटल के कमरे को खोला गया. जहां युवती का शव सफेद दुपट्टे से वाटर स्प्रिंकलर में लटका मिला था ।
युवती सरकारी डिस्पेंसरी(CGHS CGHS) में मेडिकल ऑफिसर थी. बताया जा रहा है कि वह किसी युवक के साथ लव इन रिलेशन (love in relation) में थी. लेकिन घरवाले इसका विरोध कर रहे थे. ऐसे में महिला अधिकारी ने आत्महत्या का फैसला किया. वह 7 जुलाई को अपने घर से बिना बताए निकली थी. लड़की के परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत भी दर्ज कराई थी पुलिस को पता चला कि सीदी ने 7 जुलाई को एक दिन के लिए होटल में चेक इन किया था। हालांकि, अगले दिन उसने अपना प्रवास एक दिन और बढ़ा दिया।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
दिल्ली के मयूर विहार इलाके में हॉलिडे इन होटल के एक कमरे में एक 28 वर्षीय महिला चिकित्सा अधिकारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।मृतक की पहचान आशना बीमा सीदी के रूप में हुई, जो पंतनगर में जंगपुरा की रहने वाली थी और जंगपुरा में सीजीएचएस डिस्पेंसरी में एक चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्यरत थी। पुलिस के मुताबिक, 8 जुलाई को दोपहर करीब 3:30 बजे होटल हॉलिडे इन के एक कमरे में एक महिला के फांसी लगाने की सूचना मयूर विहार पुलिस स्टेशन को मिली, जिसके बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया।