कुर्बानी के लिए बकरा ‘बामसी’ दो लाख दस हजार में बिका

Bakra Shahtimesnews
Bakra Shahtimesnews

ईद-उल-अजहा पर कुर्बानी के लिए बाजार में लाए गए बकरों की नई नस्ल आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। आदमकद, भारी भरकम और खूबसूरत बकरों की बढ़ती मांग के चलते खरीदारों में बोली लगाने की होड़ मची हुई है।

~नदीम सिद्दीकी
मुजफ्फरनगर। (शाह टाइम्स) । ईद उल अजहा पर कुर्बानी के लिए मंडी में लाए गए नए नए नस्ल के बकरा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। आदम कद, अधिक वजन और खूबसूरत बकरों की डिमांड बढ़ने से खरीदारों में बोली लगाने की होड़ मची हुई है। ऐसा ही 175 किलो वाला वजन का बकरा अब तक के सबसे महंगे दामों में खरीदा गया है। शहर के बकरा मार्केट स्थित बकरों की पैठ में खूबसूरत बनावट वाले “बामसी” नाम का बकरा शहर के ही प्रॉपर्टी डीलर फरमान ने 2 लाख दस हजार रुपए में बोली लगाकर खरीदा है।

इससे पहले पिछले कई दिन से यह बकरा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। और लोग बकरे के साथ अपनी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर खूब वायरल कर रहे थे।

दरअसल शहर के मोहल्ला लड्ढावाला चौड़ी गली निवासी हाजी नावेद अहमद पुत्र मोहम्मद नासिर ने एनएन बकरी फार्म खोल रखा है। जहां बकरी और बकरा पालन के साथ-साथ उनकी बीमारी का भी इलाज किया जा रहा है। नावेद अहमद ने बामसी नमक बकरे का पालन ऐसे किया कि वह फॉर्म का सबसे खूबसूरत और कीमती बकरा निकला।

नावेद अहमद ने बकरे की बोली लगने के बाद उसे खरीदार को सौंपा तो उनकी आंखों से आंसू छलक उठे। उन्होंने बताया कि उनके फार्म का यह सबसे बेहतरीन खूबसूरत बकरा है। इसका वजन 175 किलो बताया जा रहा है जिसे ईदुल अज़हा पर कुर्बानी के लिए फरमान डीलर ने 2 लाख 10 हजार देकर खरीदा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here