मालगाड़ी पटरी से उतरी, 6 ट्रेनें हुईं रद्द

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के समय में बदलाव

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में थाडी-अनकापल्ले रेलवे स्टेशनों के बीच कोयले से लदी एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) ने छह एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है और वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन के समय में बदलाव किया है।

12806 लिंगमपल्ली-विशाखापत्तनम (Lingampalli-Visakhapatnam) 15.06.2023, 22701 विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा (Visakhapatnam-Vijayawada) 14.06.2023, 22702 विजयवाड़ा-विशाखापट्टनम (Vijayawada-Visakhapatnam) 14.06.2023 को रद्द की गई हैं। इसके साथ ही 17240 विशाखापट्टनम-गुंटूर 14.06.2023 को और 17239 गुंटूर-विशाखापट्टनम 15.04.2023 को रद्द की गयी हैं।
एससीआर (SCR) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सी राकेश ने बुधवार को यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि ट्रेन संख्या 20833 विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express)आज सुबह 05.45 बजे रवाना होने वाली थी, इसे 08.45 बजे रवाना करने के लिए समय में परिवर्तन किया गया है।

#Shah Times

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here