
विधायक मोहम्मद फहीम इरफान
वारिस पाशा
सौ घन मीटर भराव की नहीं लेनी है अनुमति
मुबारकपुर, सफीलपुर विद्युत केंद्रों की बढ़ेगी क्षमता
विधायक के सवालों पर मिले सरकारी जवाब
बिलारी। सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान (SP MLA Mohammed Faheem Irfan) ने विधानसभा सत्र के दौरान अपने सवालों से सरकार से कई महत्वपूर्ण विषयों पर सवाल पूछें। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान (MLA Mohammed Faheem Irfan) ने शीतकालीन सत्र के दौरान सर्वाधिक प्रश्न पूछें गए, जिन पर तीन दिन चले सत्र में सरकार की ओर से 38 प्रश्नों का ही जवाब मिला।
विधायक मोहम्मद फहीम इरफान (MLA Mohammed Faheem Irfan) ने मिट्टी के भराव को लेकर आ रही परेशानी पर सवाल किया तो सरकार की ओर से पता चला कि 100 घन मीटर भराव के लिए किसी को भी परमिशन की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा ओवरलोड चल रहे विद्युतघर सफीलपुर और मुबारकपुर का जल्द ही क्षमता वृद्धि की जाएगी। स्कूल वाहनों के हादसों के चलते स्कूल वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इसके अलावा ग्राम सीलपुर (sealpur) और अभनपुर कुंदरकी (Abhanpur Kundarki) में अलग अलग टंकी बनवाए जाने की बात भी उठाई। साथ ही बिलारी के प्रसिद्ध दरगाह दादा करम अली शाह और प्रसिद्ध मंदिर पौड़ाखेड़ा को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने, बिलारी में मंडी समिति की स्थापना किए जाने की बात भी उठाई। इसके अलावा पल्स कंपनी में अटके लाखों निवेशकों के करोड़ों रुपए दिलाए जाने की मांग उठाई, जिस पर सरकार से जवाब मिला पल्स कंपनी की संपतियों को बेचकर निवेशकों को रकम लौटाने के लिए कमेटी का गठन कर लिया गया है।