
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 75 (Noida Sector 75) स्थित स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल (Spectrum Metro Mall) में डांडिया नाइट शो (Dandiya Night Show) का आयोजन किया गया जहां पंजाबी गाने पर लोग जमकर थिरके। डांडिया नाइट शो (Dandiya Night Show) शाम छह बजे जैसे ही शुरू उसके कुछ देर बाद ही लोगों में उत्साह बढ़ता गया।

देखते-देखते डांडिया नाइट शो (Dandiya Night Show) ने ऐसा समा बांधा कि कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं, बच्चों और युवाओं ने खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए। यहां आए सभी प्रतिभागियों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में ‘डांडिया नृत्य’ का आनंद लेकर रोमांचित नजर आए।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
डांडिया डांस (Dandiya dance) के दौरान डीजे नाइट (Dj night) और पंजाबी गाने ने सभी को झूमने को मजबूर कर दिया। सज धजकर अपने पार्टनर के साथ आईं सोसाइटियों की महिलाएं और युवतियों ने जमकर डांडिया खेला और फिल्मी गानों पर डांस किया। अंत में डीजे की धुन पर सभी ने जमकर मस्ती की। इस मौके पर आए लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया।

इस कार्यक्रम को लेकर स्पेक्ट्रम मेट्रो (spectrum metro) के वाइस प्रेसिडेंट (Sales and Marketing) अजेंद्र सिंह (Ajendra Singh) ने कहा, “हम स्पेक्ट्रम मेट्रो (spectrum metro) में अपने विजिटर्स को विविध मनोरंजन विकल्प प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। डांडिया और गरबा नाइट (Dandiya and Garba Night) खुशी फैलाने और हमारी समृद्ध संस्कृति का जश्न मनाने का हमारा तरीका है। उन्होंने कहा कि डांडिया नाइट शो (Dandiya Night Show) में हिस्सा लेने आए परिवारों को एक साथ आते देख हमें बहुत खुशी हुई।”







