
एक करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी मौके पर तीस लाख का जुर्माना वसूला
Report By : Nadeem siddiqui
मुजफ्फरनगर। जीएसटी विभाग (GST Department) की सर्वे टीम ने शामली (Shamli) बाईपास स्थित ई-रिक्शा (E-rickshaw) निर्माता कंपनी पर छापेमारी (Raid) की। इस दौरान सर्वे के बाद टीम को वहां एक करोड़ का माल ऐसा मिला जिसका कोई ब्यौरा कंपनी नहीं दे पाई जांच में सीधे तौर पर जीएसटी चोरी (GST evasion) कर खरीदा हुआ माल मिलने पर ई-रिक्शा निर्माता कंपनी यूनिक ब्रांड पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
टीम के सहायक आयुक्त विवेक मिश्रा ने बताया कि ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला के निर्देश पर मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के शामली (Shamli) बाईपास स्थित यूनिक ब्रांड के नाम से ई-रिक्शा बनाने की फैक्ट्री है सूचना के आधार पर टीम ने वहां सर्वे किया। सर्वे के दौरान मौके पर करीब एक करोड़ रुपये का माल बिना लिखा- पढ़ी के पाया गया। सर्वे की कार्रवाई करते हुए यूनिक ब्रांड कंपनी पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। मौके पर ही जुर्माना जमा करा लिया गया है।