
भारतीय हज कमेटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लियाकत अली अफाकी के मुताबिक इनमें भारतीय हज कमेटी के जरिए 1,40,025 यात्री हज करेंगे।
नई दिल्ली, (Shah Times ) । भारतीय हज कमेटी के नेतृत्व और भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की देखरेख में हज 2024 की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
भारतीय हज कमेटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लियाकत अली अफाकी, जो वर्तमान में सऊदी अरब में हज प्रशासनिक मामलों को पूरा करने में लगे अधिकारियों की एक टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, ने कहा कि भारत सरकार और सऊदी सरकार के बीच समझौते के अनुसार इस साल 1,75,025 भारतीय मुसलमानों को हज की सौगात मिलेगी।
भारतीय हज कमेटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लियाकत अली अफाकी के मुताबिक इनमें भारतीय हज कमेटी के जरिए 1,40,025 यात्री हज करेंगे।
अफाकी ने आगे बताया कि भारतीय हज कमेटी से जाने वाले हज यात्रियों के लिए हज खर्च की पहली किस्त की आखरी तारीख 15 फरवरी है जिस का विस्तार करना अब संभव नहीं है क्योंकि हज से जुड़ी हर एजेंसी समय से पहले संतोषजनक व्यवस्था के लिए एयरलाइंस, मक्का, मदीना मुनावराह, मीना, अराफात और मुजदलिफा में आवास के साथ-साथ अन्य व्यवस्था खर्चों का भुगतान आवश्यक है।
अगर देरी हुई तो न सिर्फ व्यवस्थाओं में दिक्कत आएगी, बल्कि हर चीज महंगी हो जाएगी, जिसका खामियाजा हज यात्रियों को भुगतना पड़ेगा। श्री अफ़ाकी ने कहा कि अब तक लगभग अधिकांश हज यात्रियों ने पहली किस्त एकत्र कर ली है।
बाकी हज यात्रियों से अनुरोध है कि वे 15 फरवरी तक अग्रिम राशि जमा कर दें अन्यथा सीट रद्द कर दी जायेगी और रद्द सीट को बहाल करना भी असंभव है।
भारतीय हज कमेटी के मुख्य कार्यकारी लियाकत अली अफाकी ने हज यात्रियों से असामाजिक तत्वों से सावधान रहने की अपील की। किसी भी दुष्प्रचार एवं अफवाह का शिकार न बनें। किसी भी सूचना संबंधी समस्या के लिए भारतीय हज कमेटी की वेबसाइट और राज्य हज कमेटी कार्यालयों की खबरों का अनुसरण करें।






