
इजराइल ने जमीनी हमले के लिए 360,000 रिजर्व सैनिकों को बुलाया
इजरायली जेलों में फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली करने के लिए इजरायली नागरिकों को बनाया गया बंदी
गाजा । हमास (Hamas) की सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड (Al-Qassam Brigade) ने गुरुवार को शपथ लेते हुए कहा कि यदि इजरायल (Israel) गाजा (Gaza) पर जमीनी हमला करता है तो उसे उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
अल-कसम ब्रिगेड (Al-Qassam Brigade) के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने कहा, उनका समूह ऐसे विकल्पों को तलाशेगा जिससे यदि इज़रायल (Israel) गाजा (Gaza) में जमीनी हमले को अंजाम देने की हिम्मत करता है तो उसे उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और जान-माल का भारी नुकसान होगा।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
ओबैदा ने चेतावनी दी, “हमारे पास भारी हथियार हैं जो हमें सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं जिसे दुश्मन ने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा और हमारी ब्रिगेड दुश्मन की सेना को कुचल सकते हैं।” ओबैदा ने कहा कि उनकी ब्रिगेड ने इजरायली जेलों में सभी फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली करने के लिए पर्याप्त इजरायली नागरिकों को बंदी बना रखा है। उन्होंने फिलिस्तीनी युवाओं और अरब और इस्लामी देशों से इजरायल के खिलाफ चल रही जंग में शामिल होने के लिए सभी मोर्चों पर आगे आने का भी आह्वान किया है।
इजराइल ने गत शनिवार से हमास द्वारा किए गए विध्वंशकारी हमले के जवाब में जमीनी हमले के लिए रिकॉर्ड 360,000 रिजर्व सैनिकों को बुलाया है।