
Happy Birthday Suniel Shetty
9 साल का इंतज़ार फिर मिला प्यार और बॉलीवुड में सफलता
Report by- Anuradha Singh
Bollywood: बॉलीवुड (Bollywood) के अन्ना(Anna) यानी सुनील शेट्टी( Suniel Shetty) आज अपना जन्मदिन (Birthday)मना रहे है सुनील शेट्टी( Suniel Shetty) ने अपने कर्रिएर की शुरुआत बहुत ही संघर्ष के साथ की थी काफी मेहनत और कई नाकामियां मिलने के बाद तब जाकर कहीं अन्ना को सफलता हाथ लगी थी मगर क्या आप जानते है की अन्ना (Anna)को सिर्फ अपने कर्रिएर में ही नहीं बल्कि अपने प्यार(Love) को पानी के लिए भी 9 साल का इंतज़ार करना पड़ा था.इतना ही नहीं अन्ना की पहली पसंद बॉलीवुड(Bollywood) में एक्टर बनना नहीं बल्कि कुछ और था. आइये आज अन्ना यानी सुनील शेट्टी ( Suniel Shetty)के जन्मदिन पर जानते है उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें।
सुनील शेट्टी ( Suniel Shetty)अपने पिता (Father)को ही अपना रोल मॉडल मानते थे अक्सर इंटरव्यू में सुनील शेट्टी अपने पिता के संघर्षों के बारे में बताते नजर आते हैं सुनील शेट्टी ( Suniel Shetty)के पिता एक होटल में होटल क्लीनर के रूप में कार्य करते थे बाद में वह वहां पर वेटर के तौर पर कार्यरत हुए जिसके बाद काफी लगन और मेहनत के बाद उन्होंने इस होटल को खरीद लिया हार ना मानना सुनील शेट्टी (Suniel Shetty)ने अपने पिता से ही सीखा है.

यही वजह है कि अन्ना ( Suniel Shetty)को यह विश्वास था की बॉलीवुड(Bollywood) में नाम कामना हो या अपने प्यार(Love) को पाना दोनों एक दिन उन्हे मिल ही जायेगा यही वजह थी की अपनी पत्नी माना को पहली नज़र में ही दिल देने वाले सुनील शेट्टी ( Suniel Shetty)को यह पता था की यहाँ दाल गलने में वक़्त लगने वाला है क्यूंकि उस दौर में सुनील की काया जहा लड़कीओ को आकर्षित करने वाली थी वही औरों को डराने वाली सुनील को उस दौर में गुंडा कहा जाता था क्यूंकि उनके लम्बे बाल और बाइक पर स्टंट छवि सुनील की छवि को नेगेटिव दिखती थी,
और उनके प्यार में सिर्फ सुनील ( Suniel Shetty)की छवि ही बाधा नहीं थी बल्कि माना के दूसरे धर्म से होना भी उनके प्यार की बाधा बन रही थी सुनील के घर वाले एक मुस्लिम (Muslim) लड़की को अपने घर की बहु बनाने के लिए बिलकुल राज़ी नहीं थे यहां तक की सुनील ( Suniel Shetty)के पिता ने दूसरी लड़की से सुनील ( Suniel Shetty)को मिलवाने की कोशिश भी की मगर माना को अपना दिल दे बैठे सुनील ने साफ़ इंकार करते हुए ज़िंदगिया न बर्बाद करने को कहा. वही माना के घर वाले शुरू से ही सुनील (Suniel Shetty)को पसंद करते थे अपने प्यार को पानी के लिए माना और सुनील ने 9 साल इंतज़ार किया और आखिर कार वो दिन आया जब सुनील के घर वाले माना को अपने घर की दुल्हन बनाने के लिए तैयार हो गए साल 1991 में एक दूसरे से शादी कर ली.
बनना चाहते थे क्रिकेटर
सुनील के पास होटल मैनेजमेंट(Hotel management) की डिग्री है और वो किक बॉक्सिंग(Kick Boxing) में ब्लैक बेल्ट (Black Belt) है सुनील (Suniel Shetty)की इच्छा हमेशा से क्रिकेटर(Crickter) बनने की थी मगर नियति उन्हे बॉलीवुड(Bollywood) अन्ना बनना चाहती थी जिसके बाद साल 1992 में सुनील(Suniel Shetty)ने बलवान से बॉलीवुड(Bollywood) में डेब्यू किया एक इंटरव्यू में सुनील ने बताया था की बलवान के वक़्त कोई हीरोइन उनके साथ काम नहीं करना चाहती थी मगर फिर दिव्या भर्ती ने हामी भरी और वह से सुनील का बॉलीवुड सफर शुरू हो गया उन्हे अलग अलग फिल्मो में उनके बेहतरीन किरदार के लिए कई अवार्ड्स भी मिल चुके है.

अन्ना आज भी बॉलीवुड (Bollywood)में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत रहे है और 62 की उम्र में उनकी फिटनेस का तो क्या ही कहना अन्ना की फुल टू फिट बॉडी देख कर कोई भी यह नहीं कह सकता की अन्ना यानी सुनील शेट्टी (Suniel Shetty)आज अपना 62वा जन्मदिन मन रहे है.