
A woman in Baghpat committed suicide. She used to help investors in the share market. After an investor lost ₹13.5 lakh, she was continuously receiving threats. Police are investigating the case
बागपत में एक महिला ने सुसाइड कर लिया। वह शेयर मार्केट में निवेश करवाती थी। एक निवेशक के 13.5 लाख रुपये डूबने के बाद उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बागपत (शाह टाइम्स) उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। शेयर बाजार में हुए भारी नुकसान के बाद लगातार दबाव झेल रही एक महिला ने आत्महत्या कर ली। मृतका बबली, जो एक हेड कांस्टेबल की पत्नी थी, पहले निवेशकों को शेयर बाजार में पैसे लगाने की सलाह दिया करती थी।
जानकारी के मुताबिक, बबली ने एक निवेशक के ₹13.5 लाख शेयर बाजार में लगवाए थे, जो डूब गए। इसके बाद निवेशक लगातार बबली पर पैसे लौटाने का दबाव बना रहा था। हालात इतने बिगड़ गए कि महिला ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा लिया।
परिवार का आरोप: जान से मारने की धमकी मिल रही थी
मृतका के भाई दीपक ने बताया कि उनकी बहन ने निवेशक को ₹6 लाख वापस भी कर दिए थे, लेकिन इसके बावजूद उसे धमकियां मिल रही थीं। घरवालों का कहना है कि इसी मानसिक तनाव के चलते बबली ने बुधवार देर रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
पुलिस जांच में जुटी
मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें आत्महत्या का कारण आर्थिक दबाव और धमकियां बताया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। इस दुखद घटना ने शेयर बाजार में निवेश से जुड़े खतरों और मानसिक तनाव के गंभीर प्रभावों को उजागर किया है।