
साइकिलिंग क्लब की ओर से स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा निकाली गई
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi ) साइकिलिंग क्लब (Cycling Club) की ओर से रविवार को बैंक आफ इंडिया (Bank of India) से साइकिल यात्रा निकाली गई। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई साइकिल यात्रा मे शामिल यात्री झिलियापुल (Jhiliyapul), गोपपुर (Goppur),अमवा (Amwa) में लोगों को जागरुक करते हुए सारीपुर गांव पहुचे।
ग्राम प्रधान पति अधिवक्ता राम श्रृंगार चौधरी (Ram Shringar Chaudhary) ने साइकिल चालकों का स्वागत किया और कहा कि अस्पताल जाने से बचने के लिए रोज व्यायाम करें।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
यात्रा में शामिल बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank of India) के प्रबंधक अनिरुद्ध साहू (Anirudh Sahu) ने कहा “ स्वस्थ शरीर के लिए अच्छे भोजन के साथ साथ व्यायाम भी जरुरी है। साइकिल यात्रा सारीपुर, डेहरिया और खरगपुर (Dehariya and Kharagpur) ग्राम का भ्रमण कर हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है भदोही को स्वस्थ्य बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम का नारा लगाते हुए लोगों को सुबह उठने, योग, व्यायाम करने, साइकिल चलाने के फ़ायदे के बारे में बताया। साइकिल यात्रा का समापन लोकनाथ मंदिर खरगपुर मेें किया गया।”
साइकिल यात्रा में इमरोज़ खान, अजहान खान,विराट चौधरी, आकाश पाण्डेय, फ़िरोज़ अली, महमूद आलम, प्रवीण सिंह टंडन, अबरार हाश्मी, कमलेश कश्यप, बद्रीनाथ मिश्रा, फरहान अंसारी, इम्तियाज़ अहमद, इमरान अहमद, महेंद्र यादव, अजहर जमाल, समीर शेख, गोलू यादव आदि रहे। यात्रा का नेतृत्व अताउल अंसारी ने किया।