
मुस्लिम बस्तियों में नियमित नहीं पहुंच रहे हैं सफाई कर्मी क्षेत्रों के लोगों ने चेयरपर्सन व अफसरों को पत्र लिखकर कराया रूबरू
Report By: Nadeem Siddiqui
मुजफ्फरनगर। स्वच्छ भारत मिशन (Clean India Mission) के तहत चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान (Cleanliness Drive) की पोल खोलने के लिए नगर के कई स्थानों पर लगे कूड़े के ढेर पालिका प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं, ऐसा नहीं कि इसकी जानकारी नगरपालिका (Municipality) के अफसरों व जिले के आला अधिकारियों को न हो। हालांकि चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप शहर की सफाई व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं, लेकिन उनकी निगाह से अभी भी कई क्षेत्र ऐसे बचे हुए हैं जहां न तो नियमित सफाई हो रही और न ही कूड़ा उठाया जा रहा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह (Narendra Bahadur Singh) व नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप (Vikas Kashyap) प्रतिदिन सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उनके कड़े रुख और प्रयासों के बाद भी नगर पालिका (Municipality) के अधिकारी पुराने ढर्रे पर है और सफाई व्यवस्था को पलीता लगा कर स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखा रहे हैं।

जिला चिकित्सालय के बराबर मे नाले की पटरी पर वार्ड 20 के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला लद्धावाला का कूड़ा डलाव व्यवस्था की पोल खोलने के लिए बानगी के तौर पर काफी है। डलाव घर से नियमित कूड़ा न उठने के कारण सड़कों पर फैलने से क्षेत्र में दुर्गंध फैलने के साथ संक्रमण बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। साथ ही यहां ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए बनाई गई वनवे व्यवस्था भी बाधित हो रही है। क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों ने चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप (Chairperson Meenakshi Swaroop ) व जिले के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर कई बार इस मामले से रूबरू कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। क्षेत्र के ही सुलेमान, मुकेश पाल व आकिल सलमानी का कहना है कि पालिका के अफसरों के साथ-साथ आला अधिकारियों को भी लिखित में शिकायत दी गई है।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
विकास कश्यप (Vikas Kashyap) नगर मजिस्ट्रेट ने कहा शहर की सफाई व्यवस्था परखने के लिए स्वयं पालिका टीम के साथ निरीक्षण किया जा रहा है और खामियां मिलने पर अफसरों से जवाब तलब भी किया गया है। सभी क्षेत्रों में नियमित रूप से सफाई और कूड़ा उठाने के निर्देश पालिका अफसरों को दिए गए हैं यदि कोई ऐसी शिकायत है तो लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी
चेयरपर्सन नगरपालिका मीनाक्षी स्वरूप (Meenakshi Swaroop) ने कहा शहर के हर वार्ड में घूम कर सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। मेरी कोशिश है कि छोटी से छोटी शिकायत का भी प्राथमिकता के साथ निस्तारण कराया जाए। सबको साथ लेकर बिना भेदभाव के काम करने में मेरा विश्वास है। शहर में नियमित सफाई व्यवस्था के विशेष निर्देश दिए गए हैं फिर भी कोई शिकायत मिलती है तो उसका निस्तारण कराया जाएगा ।