
फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं माफिया अतीक के नाबालिग बच्चे दोनों राज्य से बाहर जाना चाहते है
प्रयागराज। गैंगस्टर-पॉलीटिशियन बने माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की बहन शाहीन अहमद (Shaheen Ahmed) ने अतीक के नाबालिग बच्चों कस्टडी की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दाखिल की थी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई हुई।
इस दौरान सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की तरफ से भेजे गए बाल मामलों के एक्सपर्ट केसी जॉर्ज ने सीलबंद रिपोर्ट दाखिल की सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों याचिकाकर्ता और यूपी सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों को रिपोर्ट सौंपने के साथ ही जवाब दाखिल करने को कहा. इस मामले की अगली सुनवाई अब अगले महीने 4 सितंबर को होगी। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को सौंपी गई रिपोर्ट में बताया गया, “बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ते थे. अच्छी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं। दोनों राज्य से बाहर जाना चाहते हैं।”
आपको बताते चले माफिया अतीक की बहन शाहीन अहमद ने नाबालिग बच्चों कस्टडी की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दाखिल की थी उनकी कस्टडी की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी क्योंकि इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने शाहीन की याचिका ठुकरा दी थी।
आपको बताते चले माफिया अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे फिलहाल प्रयागराज के बाल सुधार गृह में हैं।