‘बागवान’ में काम करने से हेमा मालिनी ने किया था मना, दिलचस्प किस्सा जानिए

मैंने सोचा- मुझे इस फिल्म शुरुआत क्यों करनी चाहिए? लेकिन मां ने कहा- नहीं, तुम्हें यह फिल्म करनी ही होगी। इसमें तुम्हारा किरदार बहुत अच्छा है।’आखिर में मैंने कहा ठीक है । मैं यह फिल्म करूंगी।’

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का कहना है कि वह फिल्म ‘बागवान’ में काम करना नहीं चाहती थी। रवि चोपड़ा के निर्देशन में बनी वर्ष 2003 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘बागवान’ में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने मुख्य भूमिका निभायी थी। मल्टीस्टारर ‘बागवान’ (Baghban) में सलमान खान (Salman Khan), महिमा चौधरी (Mahima Chowdhary), परेश रावल (Paresh Rawal), रिमी सेन (Rimi Sen), अमन वर्मा (Aman Verma) ,सुमन रंगनाथन (Suman Ranganathan), दिव्या दत्ता (Divya Dutta), असरानी (Asrani) समेत कई कलाकारों ने काम किया था। हेमा मलिनी ने बताया कि वह ‘बागवान’ (Baghban) में काम नहीं करना चाहती थी। हेमा
हेमा मालिनी ने बताया कि रवि चोपड़ा (Asrani) मुझे फिल्म’बागवान’ की कहानी सुना रहे थे, तो मेरी मां भी वहीं बैठी हुई थीं। मैंने अपनी मां को कहा, 4 इतने बड़े लड़के की मां का रोल है, मैं यह कैसे कर सकती हूं?’ मेरी मां ने कहा नहीं-नहीं तुम्हें यह करना ही होगा। कहानी बहुत अच्छी है। तुम्हें यह करना ही होगा। इस फिल्म को करने से पहले मुझे लगता था कि मैंने लंबे समय से कोई फिल्म नहीं की है। मैं बहुत समय के बाद फिल्मों में काम करने जा रही थी। तो मैंने सोचा- मुझे इस फिल्म शुरुआत क्यों करनी चाहिए? लेकिन मां ने कहा- नहीं, तुम्हें यह फिल्म करनी ही होगी। इसमें तुम्हारा किरदार बहुत अच्छा है।’आखिर में मैंने कहा ठीक है । मैं यह फिल्म करूंगी।’

दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में मां के कहने पर हेमा मालिनी ने काम करने से किया था मना

हेमा मालिनी ने अपनी मां के कहने पर फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में काम करने से मना किया था राज कपूर निर्मित-निर्देशित फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम’ में शशि कपूर और जीनत अमान ने काम किया था। हेमा मालिनी ने बताया है कि फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम सबसे पहले उन्हें ऑफर की गई थी। हेमा मालिनी ने बताया कि राज कपूर ने उन्हें सत्यम शिवम सुंदरम में काम करने का प्रस्ताव दिया था। राजकपूर जानते थे कि वह इस फिल्म के लिए इनकार कर देंगी, इसके बावजूद उन्होंने हेमा को यह फिल्म ऑफर की थी। हेमा मालिनी ने बताया कि राज कपूर ने उनसे कहा, यह ऐसी फिल्म है, जिसे आप नहीं करोंगी। लेकिन मैं एक्साइटेड हूं और चाहता हूं कि आप यह फिल्म करें। उस वक्त मेरी मां मेरे बगल बैठी थीं, जो राज कपूर के इस ऑफर के सख्त खिलाफ थीं। यही कारण था कि मैंने सत्यम शिवम सुंदरम में काम करने से मना कर दिया।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here