
Kidwai Nagar Shah Times
मुजफ्फरनगर,( Nadeem Siddiqui)। जर्जर हुई विद्युत हाई टेंशन लाइन का खंबा अचानक मकान की दीवार पर गिर गया जिससे यहां हड़कंप मच गया। लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर मुस्लिम बस्तियों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। खंबा उठाने पहुंचे विद्युत विभाग के कर्मचारियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि ऐतिहात के तौर पर यहां विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई थी।
दरअसल मामला शहर के ही मोहल्ला किदवई नगर से जुड़ा है क्षेत्र की विद्युत लाइन काफी समय से जर्जर है और खंबे भी खराब हो चुके हैं शनिवार को मक्की मस्जिद के समीप सब्जी विक्रेता नसीम के मकान की दीवार पर अचानक खंबा गिरने से लोगों में दहशत फैल गई। गुस्साए लोगों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार इसकी जानकारी दी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।
महावीर चौक बिजली घर के एसडीओ रितेश्वर बंधु ने बताया कि खंबा गिरने की जानकारी मिलने के बाद ही आपूर्ति बंद कर दी गई थी और कर्मचारियों को नया खंबा खड़ा करने के लिए भेजा गया लोगों ने विरोध किया जिन्हें समझा बुझाकर कर दूसरा खंबा खड़ा कर दिया गया है।