यमुनोत्री के कपाट उद्घाटन के बाद बद्रीनाथ धाम में भी गूंजी मस्का बाजा की धुन
उत्तरकाशी चिरंजीव सेमवाल,(Shah Times)। उत्तराखण्ड के चारधामों के कपाट उद्घाटन पर पहली बार का होमगार्डस का मस्का बाजा पाईप बैण्ड की धुन गूंजी हैं। रविवार को मस्का बाजा बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के दौरान कपाट खुलने के समय असंख्य तीर्थ अतिथियों एवं श्रद्धालुओं ने मस्का बाजा धुनी गूंज से आनन्द हुए हैं।
बता दें कि 10 मई को चार धाम के प्रथम पड़ाव यमुनोत्री धाम एंव गंगोत्री धाम के कपाट उद्घाटन पर पहली बार होमगार्डस कमांडेंट जनरल केवल खुराना (आई पीएस )के सौजन्य से विभाग का मस्का बाजा पाईप बैण्ड माँ यमुना के शीतकालीन प्रवास से यमुनोत्री मन्दिर प्रस्थान के दौरान अपनी सुरीली धुनों से मंत्रमुग्ध करते हुये यमुनोत्री धाम पहुंचा।
उक्त जानकारी देते हुए जिला कमांडेंट होमगार्डस उत्तरकाशी विजयपाल ने बताया कि अब होमगार्डस के मस्का बाजा 15 से 18 मई तक अपनी प्रस्तुति हेतु गंगोत्री धाम में देंगे।
यहां मां गंगा जी के मंदिर में अपनी सुरीली धुनों से सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।उन्होंने बताया कि जिला कमांडेंट होमगार्डस, पौडी गढ़वाल निर्मल जोशी, जिला कमांडेंट होमगार्डस उत्तरकाशी विजयपाल , जिला कमांडेंट होमगार्डस, रूद्रप्रयाग, सुरेन्द्र डंगवाल के देखरेख यहां कार्यक्रम आयोजित किया गया है।