
शाहपुर । उत्तर प्रदेश (UP) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में ऑनर किलिंग (owner killing) की खबर सामने आई है, अविवाहित बेटी के गर्भवती होने पर मां-बाप ने लोकलाज के खौफ से बेटी की हत्या कर शव नदी में फेंक दिया। 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शव नदी से बरामद कर मां-बाप को गिरफ्तार कर लिया है। गोयला गांव के प्रधान धर्मपाल बालियान ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि अविवाहित बेटी के गर्भवती होने पर मां-बाप ने हत्या कर दी है।
शाहपुर (Shahpur) थाना इलाके के गोयला गांव के प्रधान धर्मपाल बालियान (Dharampal Balian) ने देर रात पुलिस को खबर दी थी कि गांव के एक शख्स ने अपनी बेटी की हत्या कर शव को रतनपुरी (Ratanpuri) के जंगल में काली नदी में फेंक दिया है।
शाहपुर पुलिस (Shahpur police) ने मां-बाप को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो मां-बाप ने बेटी की हत्या कर शव को नदी में फेंकने की बात कबूल की। इसके बाद पुलिस उसे साथ लेकर उस जगह पर गई, जहां पर उन्होंने अपनी बेटी की हत्या कर बोरे में बांधकर फेंका था।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
कल सुबह पुलिस ने मेरठ (Meerut) से पीएसी के जवानों को वाटर बोट के साथ बुलवाया और गोताखोरों की मदद से शाम छह बजे मंडावली बांगर व भंदवाडा के जंगल की बीच काली नदी से शव बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक मां-बाप ने बेटी की हत्या गला घोंटकर की गई थी। गोयला गांव के प्रधान धर्मपाल बालियान की तहरीर पर पुलिस ने मां-बाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
शाहपुर (Shahpur) थाना इलाके के गोयला गांव के प्रधान धर्मपाल बालियान ने बताया, जुम्मे को शख्स दिन में रेहड़ी में भूसे की तीन चार गठरी लेकर जंगल में गया इस पर गांव वालो को शक हुआ था।
शाहपुर थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया, युवती की हत्या के मामले में मां-बाप के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
थाना प्रभारी विनय शर्मा (Vinay Sharma) ने बताया, मुल्जिम शख्स की बेटी को बहला-फुसला कर ले जाने के दो मामले शाहपुर थाने में दर्ज हैं। जिसमें दो मुल्जिम जेल में बंद हैं और मामला अदालत में पेंडिंग है।