
ऋतिक रौशन स्टारर फिल्म ‘फाइटर' का पहला गाना शेर खुल गए रिलीज
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन (Hrithik Roshan) की आने वाली फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) का पहला गाना ‘शेर खुल गए’ (Sher Khul Gaye) रिलीज हो गया है।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) में ऋतिक रौशन और दीपिका पादुकोण के साथ अनिल कपूर अहम किरदार में हैं। ‘फाइटर’ (Fighter) का पहला गाना शेर खुल गए रिलीज हो गया है। गाना ‘शेर खुल गए’ (Sher Khul Gaye) धमाकेदार डांस बीट्स से भरपूर है। गाने में ऋतिक रौशन और दीपिका पादुकोण दोनों के डांस मूव्स बेहद शानदार हैं। इस गाने में ऋतिक रौशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
‘शेर खुल गए’ (Sher Khul Gaye) एक पेपी ट्रैक है। शेर खुल गए को विशाल- शेखर, बेनी दयाल और शिल्पा राव ने अपनी आवाज दी हैं। वहीं, गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं। ‘शेर खुल गए’ (Sher Khul Gaye) को विशाल और शेखर ने कंपोज किया है।
गाने की कोरियोग्राफी बॉस्को- सीजर की जोड़ी ने की है। फिल्म फाइटर का प्रोडक्शन वायाकॉम 18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने मिलकर किया है। फाइटर ‘फाइटर’ (Fighter), गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी, 2024 को रिलीज की जाएगी।