
हल्द्वानी (Shah Times) । उत्तराखंड में हल्द्वानी के बनफूलपुरा में अवैध मदरसा को हटाने के दौरान गुरुवार शाम को भारी बवाल हो गया।
एक समुदाय की ओर से किए गए पथराव में कई पुलिसकर्मी और अन्य लोग ज़ख्मी हो गये। दंगाइयों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है।
खबर लिखे जाने तक बवाल जारी है।
दूसरी ओर देहरादून मेें सरकार हरकत में आ गयी और बताया जा रहा है कि उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। हालात पर नियंत्रण के लिये पीएसी और दूसरे जिलों से भारी पुलिस बल हल्द्वानी बुलाया गया है।
हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मलिक के बगीचे में पुलिस और प्रशासन कई दिनों से अवैध निर्माण को लेकर सक्रिय है। यहां सरकारी भूमि पर बने अवैध मदरसे और नमाज स्थल को हटाने के लिये पुलिस और प्रशासन की टीम ने आज शाम को कार्यवाही शुरू की।
जब हल्द्वानी नगर निगम की टीम प्रशासन और पुलिस अभिरक्षा में मौके पर पहुंची और जेसीबी से अवैध निर्माण हटाने का कार्य शुरू किया तो कुछ खास समुदाय के लोगों ने पुलिस और अतिक्रमण हटा रहे कर्मचारियों पर पत्थराव शुरू कर दिया।
पुलिस और प्रशासन ने लोगों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने और पत्थरबाजी शुरू कर दी। छतों में डटे लोगों ने भी पत्थरबाजी शुरू कर दी। जैसे जैसे अंधेरा हुआ प्रदर्शनकारियों ने अधिक उग्र रूप धारण कर लिया। पुलिस प्रशासन आक्रोशित लोगों पर काबू पाने में मुश्किल रहा।
बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों अवैध निर्माण हटा रही निगम की जेसीबी मशीन को तोड़ दिया। बनभूलपुरा के बाहर खड़ी मशीनों को भी आग के हवाले कर दिया गया। देखते देखते हालात बेकाबू हो गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीएस मीणा और पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) योगम्बर सिंह रावत के अलावा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये और पीएसी के साथ ही अन्य थानों से पुलिस बल बुलाया गया।
रात तक भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई पुलिस कर्मी, पत्रकार और कर्मचारी घायल हो गये। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिये कई राउंड आंसू गैस के गोले छोड़, लेकिन प्रदर्शनकारी मौके पर डटे रहे। रात के अंधेरे में भी संघर्ष जारी चलता रहा। पुलिस लगातार आंसू गैस के गोले छोड़ती रही। आनन फानन में शाम को हल्द्वानी बाजार भी बंद हो गया।
दूसरी ओर प्रदेश सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलायी। बैठक में हालात की समीक्षा की। देर रात तक हल्द्वानी में भारी पुलिस बल तैनात करने के संकेत हैं। साथ ही हल्द्वानी में भारी पुलिस बल तैनात किया जाने की खबर है।
Haldwani huge uproar broke out , illegal madrasa , Banphoolpura, Haldwani ,Uttarakhand, Shahtimesnews,