पाकिस्तान कश्मीर का राग तो अलापता लेकिन उसकी बलोचिस्तान में खुद हालत पतली हो रखी है। अब बलोचिस्तान के साथ-साथ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भी आजादी की आग सुलगने लगी है।
नई दिल्ली (Shah Times): पाकिस्तान कश्मीर का राग तो अलापता लेकिन उसकी बलोचिस्तान में खुद हालत पतली हो रखी है। अब बलोचिस्तान के साथ-साथ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भी आजादी की आग सुलगने लगी है।
पाकिस्तान की मानव अधिकार कार्यकर्ता रूबिना खान ने बताया कि एक तरफ जहां पाकिस्तान 5 फरवरी को आर्मी डे मना रहा था वहीं दुसरी तरफ इसी दिन पीओके के लोगों ने सेना के खिलाफ फ्री पीओके कैंपेन चला रखा है।
अब पाकिस्तानी सेना का घिनोना चेहरा कई बार दुनिया के सामने आ चुका है। पाक सेना भारत को चाहे जितना नीचा दिखा ले लेकिन उसकी अपनी पोल उसके अपने ही देश में कई बार खुल चुकी है।
कुछ दिन पहले हुआ था हमला
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलोच विद्रोहियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया है। इस हमले में 24 घंटे के अंदर पुलिस स्टेशन, रेलवे लाइन और नेशनल हाईवे को निशाना बनाया गया, जिसमें सैनिकों सहित 73 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला विद्रोह से जूझ रहे बलूचिस्तान के अंदर पिछले कई दशकों में हुए सबसे बड़े अटैक में शामिल हो गया है। पाकिस्तान की सेना ने बताया कि हमलों के बाद मुठभेड़ में 14 सैनिकों की मौत हुई है। इस हमले में BLA के 21 विद्रोही भी मारे गए हैं। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री के मुताबिक 38 आम नागरिकों की जान गई है। इन लोगों में से 23 नेशनल हाईवे में हुए अटैक में मारे गए, जब हथियारबंद लोगों ने यात्रियों की पहचान करके उन्हें गोलियां मारीं।