
बिहार में बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की फायरिंग हुई. इसमें दो युवकों की गोली लगने से मौत हो गई थी
कटिहार । हैदराबाद बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) में बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की फायरिंग हुई. इसमें दो युवकों की गोली लगने से मौत हो गई है,बिहार के कटिहार जिले में पुलिस की गोलीबारी की घटना पर एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद (Hyderabad) सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का बयान आया है।
एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने घटना के बारे में ट्वीट करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर उनके मंत्री के बयान का जिक्र करते हुए निशाना साधा है। इसी के साथ ओवैसी ने तंज कसा, ”हुए तुम दोस्त जिसके दुश्मन उस का आसमां क्यूं हो।” ओवैसी ने मृतकों के परिवारवालों के साथ खड़े रहने की बात कही है।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने गुरुवार (27 जुलाई) को ट्वीट किया, ”बिहार में बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की गोलियों से मोहम्मद खुर्शीद और सोनू साह मारे गए और नियाज गंभीर तौर से घायल हैं. हम खुर्शीद और सोनू के परिवार के साथ खड़े हैं। दुआ करते हैं के अल्लाह नियाज को शिफा अदा करे। यह एक शर्मनाक हादसा है।”
इसी के साथ ओवैसी ने बिहार सरकार को घेरते हुए लिखा, ”बिहार पुलिस की कार्रवाई को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के मंत्री ने जायज कहा और पीड़ित पर ‘बदमाशी’ का इल्जाम लगा दिया. गरीब लोग बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग करें तो उन पर गोली चला दो? ऐसे मिलेगा सामाजिक न्याय और ‘सेक्यूलरिज्म’, ऐसे हराया जाएगा भाजपा को? हुए तुम दोस्त जिसके दुश्मन उस का आसमां क्यूं हो। ”