
रिपोर्ट : नदीम सिद्दीकी
अंतोदय राशन कार्ड धारको को भी मिलेगा लाभ
मुजफ्फरनगर। साल 2011 की जनगणना (Census 2011) के मुताबिक आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Jan Arogya Yojana) में शामिल पत्रों के साथ-साथ अब ऐसे लोगों को भी जोड़ा जाएगा, जिनके परिवारों में राशन कार्ड पर 6 या 6 से अधिक सदस्य शामिल है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार (Dr. Mahavir Singh Faujdar) ने बताया कि जनपद में अभी तक एसईसीसी की सूची 2011 की जनगणना के अनुसार सूची में शामिल सम्मिलित पात्रों ,अंत्योदय राशन कार्ड धारक परिवारों तथा भवन एवं सनिर्माण कार्यालय में चयनित पंजीकृत श्रमिक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र थे, लेकिन सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत ऐसे पात्रो को भी शामिल कर लिया गया है जिनके परिवार में एक राशन कार्ड पर 6 या 6 से अधिक सदस्य शामिल है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने बताया कि इसके लिए पात्र लाभार्थी जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर या फिर आयुष्मान मित्रों के पास आकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके साथ ही अब घर बैठकर भी वह अपना कार्ड वेबसाइट के माध्यम से https://beneficiary.nha.gov.in/ बनवा सकते हैं ।





