
बिसौली,(Shah Times)। सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत प्रशासन, पुलिस व अधिवक्ताओं ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। एसडीएम कल्पना जायसवाल ने सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलाई।
तहसील परिसर से प्रारंभ होकर रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई तहसील आकर सम्पन्न हुई। एसडीएम जायसवाल ने रैली में मौजूद अधिकारी, कर्मचारी व अधिवक्ताओं को लेन ड्राइविंग नियमों का पालन, हैल्मेट, सीट बैल्ट लगाने, तेज रफ्तार और नशे में वाहन न चलाने, घायल व्यक्ति की हरसंभव मदद करने आदि सम्बन्धी शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का पालन करे तो दुर्घटनाओं में तेजी से कमी आएगी। कोतवाल आरबी सिंह ने कहा कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करना हम सभी का परम दायित्व है।
रैली में तहसीलदार विजय कुमार, नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव, स्टेनो जहीर आलम, बार एसोसिएशन तहसील के अध्यक्ष अनूप शर्मा, राजेश भारद्वाज एड, ह्रदेश शर्मा एड, चंद्रभान सिंह प्रमुखता से मौजूद रहे।