
यदि आप भी जाना चाहते हैं सोलो ट्रिप पर तो इन बातों का अवश्य रखें ध्यान?

घूमने किस पसंद नहीं होता हर कोई भूला पसंद करता है। कुछ लोग दोस्तों के साथ और ग्रुप में घूमना पसंद करते हैं तो वहीं कुछ लोग अकेले घूमना पसंद करते हैं। जब हम अकेले घूमते हैं तो उसे सोलो ट्रिप कहा जाता है। सोलो ट्रिप पर जाते समय हमें बहुत से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए हमें पहले से ही अपना प्लान बनाना पड़ेगा और अपनी ट्रिप के लिए पहले से ही माइंडसेट करना होता है, जिससे ट्रिप के दौरान समय ज्यादा सुविधा न हो। यदि आप भी सोलो ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ बातें बताने वाले हैं। इनको फॉलो कर आप सोलो ट्रिप पर जा सकते हैं और आपको ज्यादा परेशानियों का सामना भी नही करना पड़ेगा।
क्या आप अपनी पहली सोलो ट्रिप पर जाने के बारे में सोच रहे हैं? तो आपको बता दें, दोस्तों के साथ घूमना और अकेले घूमने में काफी फर्क है। जहां सोलो ट्रिप में आप खुद को आजाद महसूस करते हैं, वहीं इस दौरान आपको कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है, ऐसे में ट्रिप के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए आपको एक बेहतरीन प्लान बनाना होगा, ताकि आप आराम से अपने सफर का मजा ले सकें। यहां हम आपको पहली सोलो ट्रिप के लिए 5 स्मार्ट टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है। आइए जानते हैं?
सही डेस्टिनेशन चुनें
सोलो ट्रिप करने का मन बना लिया है, तो सबसे पहले आपको सही डेस्टिनेशन चुनना जरूरी है और किसी भी डेस्टिनेशन को चुनने के लिए आपको देखना है कि वह टूरिस्ट्स के लिए कितना सुरक्षित है और वहां का क्राइम रेट कितना है। इसी के साथ ये भी देखें कि उस जगह पर रहने और खाने – पीने की व्यवस्था कैसी है।
एडवांस में बुक करें टिकट
अगर आपने डेस्टिनेशन का चयन कर लिया है, तो एडवांस में अपनी फ्लाइट्स बुक कर लें, ताकि लास्ट समय पर किसी भी तरह की परेशानी न हो। बता दें, एडवांस में टिकट बुक करने पर कई बार फ्लाइट की टिकट सस्ती मिल जाती है।
घूमनें के लिए करें माइंड सेट
जब आप सोलो ट्रिप पर होते हैं, तो इसका मतलब ये है कि आप अपने मर्जी के मालिक हैं, ऐसे में भले ही आपके पास घूमने- फिरने के लिए परफेक्ट आइटिनरेरी न हो, लेकिन एक जनरल प्लान होना जरूरी है, ताकि आप सही समय पर घूम- फिर सके और सुरक्षित अपने होटल वापस आ सके।
ज्यादा सामान पैक ना करें
सोलो ट्रिप के दौरान जरूरत से ज्यादा पैकिंग न करें। देखिए आप अकेले होंगे, ऐसे में कोई आपका सामान नहीं उठाएगा, इसलिए पैकिंग के दौरान सिर्फ जरूरत का सामान ही रखें। जितना भारी सामान होगा आप उतना ही कम घूम- फिर सकेंगे।
सोलो ट्रिप के लिए अपने घर पर बात करें।
अपनी सुरक्षा के लिए सोलो ट्रिप के बारे में परिवार वालों को जरूर बताएं। उन्हें बताकर जाएं कि आप कौन सी जगह जा रहे हैं। वहां कैसे पहुंचेंगे। किस होटल में रहेंगे, कहां- कहां घूमेंगे और कब तक लौटेंगे। इसी के साथ समय – समय पर उन्हें फोटोज भी शेयर करते रहें। ताकि आपके परिवार वाले आपकी तरफ से चिंता मुक्त रहें।





