पसीने कि बदबू से यदि आप भी है परेशान तो यह नुस्खा होगा मददगार।

कुछ लोग पसीने कि बदबू से परेशान रहते है और वह उससे निजात के लिए बहुत से उपाय करते है मगर उन्हें इस समस्या से छुटकारा नही मिलता। कुछ लोग तो महंगे-महंगे परफ्यूम और डिओ भी लगाते है लेकिन रिजल्ट ना के बराबर होता है।ऐसे में आज हम आपके लिए बहुत ही साधारण और सस्ता उपाय लेकर आए है। जो आपके बजट में भी होगा और आपको ज्यादा मेहनत भी नही करनी पड़ेगी। तो चलिए जानते है कौन सा है वह उपाय।
हर कोई चाहता है कि वो हमेशा फ्रेश और खुशबूदार महसूस करे, लेकिन पसीने की दुर्गंध कई बार शर्मिंदगी का कारण बन जाती है। लोग इससे बचने के लिए महंगे डियो और परफ्यूम पर पैसे खर्च करते हैं,जबकि असली इलाज सिर्फ 20 रुपये की फिटकरी में छिपा है। इसमें मौजूद प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल गुण न केवल बदबू को खत्म करते हैं बल्कि पसीने को भी कम करते हैं।
फिटकरी क्यों है असरदार?
फिटकरी में नैचुरल एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। ये पसीने से पैदा होने वाले बैक्टीरिया को मारते हैं, जो शरीर की बदबू की असली वजह होते हैं। इसके कसैले गुण त्वचा के रोमछिद्रों को सिकोड़ देते हैं, जिससे पसीना कम आता है और आप लंबे समय तक फ्रेश रहते हैं।
कैसे करें फिटकरी का इस्तेमाल?
नहाते समय इस्तेमाल करें
यदि आप भी पसीने कि बदबू से परेशान है तो फिटकरी आपके लिए बेस्ट विक्लप है। इसके लिए आप नहाने के पानी में फिटकरी का छोटा टुकड़ा डालकर घुलने दें और फिर उसी पानी से नहाएं।इससे पूरे शरीर की बदबू दूर हो जाएगी।
डायरेक्ट यूज़ करें
फिटकरी को हल्का गीला करके बगल या पैरों पर रगड़ें। यह बैक्टीरिया को मारकर बदबू को जड़ से खत्म कर देती है। इस फार्मूले का आप प्रतिदिन या हफ्ते में 2 या 3 बाल इस्तेमाल करते है।
पाउडर फॉर्म
फिटकरी को पीसकर पाउडर बना लें और उन जगहों पर लगाएं जहां ज्यादा पसीना आता है। ऐसा करने से आप धीरे-धीरे पसीने से आने वाली बदबू से निजात मिल जाती है।
फिटकरी के फायदे
फिटकरी एक सस्ता और आसानी से मिलने वाला विकल्प है। जो हमारे लिए बेहद फायदेमंद है।
फिटकरी केमिकल-फ्री होती है और यह स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाती।
फिटकरी का असर लंबे समय तक असरदार रहता है।
यह पसीने की बदबू को कंट्रोल करती है और आपको फ्रेश महसूस कराता है।
क्यों है ये डियो का बेस्ट विकल्प?
आपको बता दें कि महंगे परफ्यूम और डियो सिर्फ कुछ घंटों तक खुशबू देते हैं, लेकिन वे पसीने की असली वजह- बैक्टीरिया को नहीं खत्म करते। फिटकरी न सिर्फ हमारे बजट में आती है बल्कि असर भी जड़ से दिखाती है। यही वजह है कि आज भी गांवों में लोग इसे बॉडी डियो की तरह इस्तेमाल करते हैं।






