
सहारनपुर। इमरान मसूद (Imran Masood) ने की कांग्रेस (Congress) में घर वापसी, कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में इमरान मसूद ने ली पार्टी की सदस्यता।
इस दौरान एआईसीसी के सदस्य प्रदीप नरवाल भी मौजूद रहें और इमरान मसूद को फूलों का बुके देकर सम्मानित किया।आगामी लोकसभा चुनाव (Upcoming Lok Sabha Elections) से पहले उत्तर प्रदेश (UP) की सियासी गहमागहमी उफान पर है। कांग्रेस (Congress), भारतीय जनता पार्टी (BJP), बहुजन समाज पार्टी (BSP) और समाजवादी पार्टी (SP) में नेताओं के दल बदलना शुरूकर दिया है। इन सबके बीच वेस्ट यूपी में बड़ा चेहरा माने जाने वाले जिला सहारापुर (Saharapur) के इमरान मसूद (Imran Masood) एक बार फिर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए है।
माना जा रहा है कि इमरान मसूद (Imran Masood) के कांग्रेस में आने से पार्टी का वेस्ट यूपी के कुछ इलाकों में दबदबा बढ़ सकता है। इमरान मसूद पहले भी कांग्रेस में थे।
हालांकि साल 2022 के विधानसभा चुनाव (assembly elections) के पहले वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। इसके बाद वह बहुजन समाज पार्टी में भी शामिल हुए। बीते महीने बसपा से सस्पेंशन के बाद ही चर्चा थी कि वह राष्ट्रीय लोकदल में जा सकते हैं जानकार बताते हैं कि वहां इमरान मसूद की बात नहीं बनी इसके बाद उन्होंने कांग्रेस में वापसी का फैसला किया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
आइए हम आपको बताते हैं कि इमरान मसूद के कांग्रेस में वापसी से क्या समीकरण बन सकते हैं-
2007 में निर्दलीय विधायक चुने गए इमरान मसूद (Imran Masood) साल 2012 में कांग्रेस के साथ आए. फिर साल 2014 में वह समाजवादी पार्टी में चले गए। साल 2017 में उन्होंने फिर कांग्रेस में वापसी की। इसके बाद वह साल 2022 में सपा के साथ गए और चुनाव बाद बसपा में चले गए। फिर साल 2023 में बसपा से निष्कासित कर दिए गए।
इमरान मसूद (Imran Masood) के कांग्रेस में एंट्री के बाद माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में समीकरण बदल सकता है। मसूद की मुस्लिम मतदाताओं में अच्छी पहुंच हैं। अगर उन्हें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से प्रत्याशी बनाया जाता है तो वह मतदाताओं को पार्टी की ओर लाने में कामयाब हो चुके हैं।
जानकारों का कहना है कि तीन बार लोकसभा का चुनाव लड़ चुके इमरान मसूद (Imran Masood) के लिए इस हालत साजगार हो सकते है क्योंकि कांग्रेस I.N.D.I.A. एलायंस का हिस्सा है. ऐसे में रालोद और सपा के मतदाता भी इमरान मसूद (Imran Masood) की ओर जा सकते हैं। लोकसभा टिकट को लेकर इमरान मसूद (Imran Masood) का कहना है कि हम पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर काम करेंगे। हाईकमान का जो हुक्म होगा अमल किया जाएगा।