
मायके वालों ने लगाया हत्या करने का आरोप
पुलिस ने शव कब्र से खुदवा कर पीएम को भेजा
सहसवान । एक महिला की दो दिन पहले मौत हो गई थी । ससुराल वालों ने उसका शव मायके वालों की गैर मौजूदगी में दफन कर दिया। दफनाने के बाद पहुंचे मायके वालों ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। डीएम से अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्र से निकालवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जनपद संभल के थाना धनारी क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर (Himmatpur) निवासी महक (19) पुत्री रईस अहमद ने चार अप्रैल को गांव भवानीपुर खैरू (Bhawanipur Khairu) निवासी मुस्ताक अली के साथ शादी की थी। ग्रामीणों ने बताया कि महक बीमार हो गई थी। ससुराल वालों ने उसका उपचार कराया लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। 27 जुलाई की सुबह महक की मौत हो गई। इसी दिन शाम को ससुराल वालों ने शव दफन कर दिया था। दफन के बाद पहुंचे मृतका के पिता रईस अहमद और मायके वालों ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
पुलिस ने शव कब्र से निकलवाए जाने के लिए जिलाधिकारी से अनुमति मांगी। डीएम की अनुमति मिलने के बाद रविवार को नायब तहसीलदार अनंग राज सिंह, सीओ बिल्सी चंद्रपाल सिंह (CO Bilsi Chandrapal Singh), कोतवाल विशाल प्रताप सिंह (Kotwal Vishal Pratap Singh) की मौजूदगी में पुलिस ने महिला का शव कब्र से खुदवा कर पीएम को भेज दिया। कोतवाल विशाल प्रताप सिंह (Kotwal Vishal Pratap Singh) ने बताया कि शव का पीएम कराया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डॉ राशिद अली खान सहसवान बदायूं