
रिपोर्ट: नदीम सिद्दीकी
जनशताब्दी, चेन्नई एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनों में बिना टिकट मिले पैसेंजर
मुजफ्फरनगर। रेलवे स्टेशन (Railway station) पर जैसे ही जनशताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफा र्म (Jan Shatabdi Express Platform) पर पहुंची तो यहां मजिस्ट्रेट टीम (Magistrate Team) ने ट्रेन को चारों ओर से घेर लिया। इस दौरान विभिन्न ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर जुर्माना लगाया। इसमें कुछ यात्री रेलवे स्टेशन पर समय व्यतीत करने वाले भी पकड़े गए।
सोमवार सुबह जनशताब्दी एक्सप्रेस (Jan Shatabdi Express) ट्रेन से दिल्ली मंडल डिवीजन (Delhi Mandal Division) के रेलवे मजिस्ट्रेट सुधांशु शेखर उपाध्याय टीम के साथ गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर स्टेशन पर पहुंचे। स्टेशन पर उतरते ही उनकी टीम ने जनशताब्दी एक्सप्रेस से उतरने वाले यात्रियों की चेकिंग की।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इस दौरान कई यात्री बिना टिकट मिले, जिनका चालान भर दिया गया। इसके बाद मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची उत्कल एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, इएमयू पैसेंजर ट्रेन, इंटरसिटी, चेन्नई एक्सप्रेस, ऋषिकेश पैसेंजर, कालका पैसेंजर ट्रेनों से बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया।
इसके अलावा मजिस्ट्रेट ने मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर बैठे कुछ छात्रों को भी बिना टिकट पड़ा। सभी का चालान काटा गया। गाजियाबाद रेलवे मजिस्ट्रेट सुधांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि 50 यात्रियों को बिना टिकट रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया है। सभी पर जुर्माना लगा है, करीब 50 हज़ार से अधिक रुपये का जुर्माना राशि जमा की गई है।