ट्यूनिस । हमास की सैन्य शाखा क़सम ब्रिगेड ने शनिवार को कहा कि उसने “नागरिकों के नरसंहार” के जवाब में इजरायल में रॉकेट दागे हैं।
हमास की सैन्य शाखा क़सम ब्रिगेड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “ज़ायोनीवादियों द्वारा नागरिकों के नरसंहार के जवाब में क़सम ब्रिगेड ने तेल अवीव पर रॉकेट दागे।”
सैन्य विंग ने कहा कि उसने गाजा पट्टी सीमा के पास दक्षिणी इजरायली शहर मिवताहिम में इजरायली सैनिकों के जमावड़े पर रॉकेट दागे हैं।
काबिले जिक्र है इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को हमास के खिलाफ गाजा में युद्ध का दूसरा चरण शुरू करने का ऐलान किया है
नोट किया जाए कि सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी समूह हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल के खिलाफ पैमाने पर रॉकेट हमला किया था और इजरायली सीमा में घुसकर सैकड़ों लोगों की हत्या की थी तथा कई लोगों को बंधक बना लिया था।
वहीं इज़रायल ने जवाबी हमले शुरू किए और 20 से अधिक की आबादी वाले गाजा पट्टी की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया। इजरायल ने यहां पानी, भोजन और ईंधन की आपूर्ति बंद कर दी। बाद में मानवीय सहायता वाले ट्रकों को गाजा पट्टी में प्रवेश की अनुमति देने के लिए नाकाबंदी में ढील दी गई। संघर्ष के बढ़ने से लगभग 1,400 इजरायलियों और 7,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है।
और कहा कि लड़ाई लंबी चलेगी।टेलीविजन पर एक संबोधन में श्री नेतन्याहू ने कहा, “इजरायली फौजें बुराई के द्वार को तोड़कर गाजा में घुस चुकी हैं। हमारा सर्वाच्च लक्ष्य हत्यारे दुश्मन को पूरी तरह से हराना और अपने अस्तित्व को सुरक्षित करना है।”इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि हमास को ईरान का साथ मिल रहा है। हमास का 90 फीसदी खर्च ईरान उठाता है।उल्लेखनीय है कि हमास ने सात को अक्टूबर को इजरायल पर अप्रत्याशित रूप से धावा बोल कर और रॉकेटों को दाग कर 1300 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी थी। इस दौरान हजारों को घायल हुए थे और हमास के हमलावरों ने कई लोगों को बंधक बना लिया था। इसके बाद इजरायल ने हमास के ठिकानों पर भारी हवाई हमले किए और उसकी फौजे अब गाजा में प्रवेश कर चुकी हैं।
आज़म खान पर अभद्र टिप्पणी पर सपा नेताओं की चुप्पी मुस्लिम समुदाय का अपमान
Hamas, Qassam Brigades,massacre of civilians,Benjamin Netanyahu on , Gaza, Israel,Qassam Brigades, the military wing of Hamas,