पशुओं के लिये पानी की खेलियां तथा पक्षियों के लिये उचित व्यवस्था की जाये और इसके फोटो विभाग को उपलब्ध कराये जायें।
अजमेर (Shah Times) । राजस्थान के मुख्य सचिव के निर्देश पर सम्पूर्ण राज्य में पशु पक्षियों के सेवार्थ अत्यधिक गर्मी को देखते हुये चारा, दाना-पानी के निर्देश दिये गये हैं।
अजमेर जिला परिषद पहुंचे आदेशों में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने प्रदेश में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देशित किया है कि प्रत्येक गांव, कस्बे में गर्मी के प्रकोप को देखते हुये पशु-पक्षियों के लिये चारा, दाना, पानी की व्यवस्था की जाये।
जहाँ जरूरत हो पशुओं के लिये पानी की खेलियां तथा पक्षियों के लिये उचित व्यवस्था की जाये और इसके फोटो विभाग को उपलब्ध कराये जायें।आदेश में इसे अत्यावश्यक मानते हुये शत-प्रतिशत पालना के निर्देश हैं।अजमेर जिला परिषद की ओर से इस पालना कराने के लिये ग्राम पंचायत स्तर पर निर्देश जारी किये जा रहे हैं।