
करोड़ों रुपये के टैक्स में हेराफेरी का आरोप
देश के बड़े अस्पतालों में से एक है यथार्थ हाॅस्पिटल
नोएडा। वेस्ट यूपी के नोएडा में एक नामी अस्पताल पर आईटी की रेड (IT Raid) लगने से हड़कम्प मच गया है। देश के बड़े अस्पताल समूहों में से एक यथार्थ अस्पताल (Yatharth Hospital) पर आयकर विभाग (Income tax department) की टीम ने गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे से छापेमारी शुरू कर दी है। टैक्स की चोरी के मामले में शिकायत के बाद नोएडा के यर्थाथ समूह (Yatharth Group) पर आयकर विभाग (Income tax department) अधिकारियों ने छापेमारी की है। आईटी को लगातार टैक्स में हेर-फेर और अनएकाउंट ट्रांजेक्शन की शिकायत मिल रही थी। दिल्ली यूनिट की आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है।
यथार्थ अस्पताल (Yatharth Hospital) का जनपद गौतमबुद्ध नगर में 3 शाखाएं हैं, जिनमें पहली शाखा नोएडा के सेक्टर-110 में है। वहीं दूसरी शाखा ग्रेटर नोएडा के ओमेगा सेक्टर में है, जबकि तीसरी शाखा ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बिसरख में बनी है। छापेमारी करने पहुंची इनकम डिपार्टमेंट की टीम ने अस्पताल पहुंचकर एडमिन और तमाम बड़े अधिकारियों के यहां छापेमारी शुरू कर दी। यथार्थ हाॅस्पिटल पर टैक्स चोरी और करोड़ों रुपये की हेर फेर करने का आरोप है।
यर्थाथ ग्रुप के नोएडा, ग्रेटर नोएडा के अलावा कई अन्य स्थानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की गई। इसमें आयकर विभाग (Income tax department) की नोएडा यूनिट की भी मदद ली जा रही है। छापेमारी लंबी चलने की उम्मीद है। नोएडा का ये सबसे बड़ा दूसरा अस्पताल का ग्रुप है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इससे पहले मेट्रो और नियो अस्पताल पर भी आयकर विभाग (Income tax department) की छापेमारी हो चुकी है। छापेमारी करने पहुंची आयकर विभाग की टीम ने अस्पताल पहुंचकर एडमिन और तमाम बड़े अधिकारियों के यहां छापेमारी शुरू कर दी है। अस्पताल की इनडोर और आउटडोर ओपीडी में मरीजों को कोई परेशानी नहीं है। बता दें दिल्ली यूनिट की कई टीम इस रेड का संचालन कर रही है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि ये छापेमारी दो से तीन दिन तक भी चल सकती है। छापेमारी पूरा होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर यथार्थ अस्पताल (Yatharth Hospital) समूह ने टैक्स में कितने करोड़ रुपए की हेरा-फेरी की है और उन अनअकाउंट ट्रांजेक्शन आखिर क्यों किए गए हैं। आईटी डिपार्टमेंट की छापेमारी के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसलिए रेड से जुड़े अधिकारी इसका पूरा ख्याल रखे हुए हैं। हाॅस्पिटल में भर्ती रोगियों और ओपीडी के रोगियों पर इस रेड का किसी भी तरह का असर नहीं पड़ रहा है। यह सभी सुविधाएं सुचारू रूप से जारी हैl
2400 करोड़ की संपत्ति
जानकारी के मुताबिक जिस यथार्थ अस्पताल (Yatharth Hospital) पर आयकर विभाग (Income tax department) की छापेमारी चल रही है, उस यथार्थ अस्पताल (Yatharth Hospital) का मालिक अरबपति है। हाल ही में प्रकाश में आए देश के अरबपतियों की सूची में नोएडा के जिन 11 अरबपतियों का नाम सामने आया था। उसमें यथार्थ अस्पताल (Yatharth Hospital) के मालिक कपिल कुमार त्यागी और अजय कुमार त्यागी के नाम प्रमुखता से सामने आए थे। इन दोनों की कुल दौलत 2400 करोड़ से भी अधिक की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह पूरी दौलत कैसे कमाई गई है। इसकी छानबीन करने के लिए आयकर विभाग ने छापा मारा है।