
Abu Azmi Income tax Shah Times
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी के क़रीबियों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। ये छापेमारी उनके करीबियों के मुंबई, वाराणसी और लखनऊ स्थित ठिकानों पर की गई।
महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी की बेनामी जायदाद की तलाश में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने तीन शहरों में उनके करीबियों के ठिकानों पर रेड की है।
बृहस्पतिवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, लखनऊ की बेनामी विंग के अधिकारियों की टीम ने उनके करीबियों के मुंबई, वाराणसी और लखनऊ स्थित ठिकानों पर बेनामी जायदाद से जुड़े तमाम दस्तावेजों को बरामद किया है।
सूत्रों के मुताबिक छापे की कार्रवाई कल शुक्रवार को भी जारी रहेगी।
इन ठिकानों से मिले दस्तावेजों की करीब दस महीने तक चली जांच के बाद बृहस्पतिवार को मुंबई, वाराणसी और लखनऊ में उनके करीबियों के ठिकानों को आयकर विभाग की बेनामी विंग ने फिर से खंगालना शुरू किया है।
सूत्रों के मुताबिक वाराणसी में विनायक ग्रुप के ठिकानों पर भी छापा मारा गया है। विनायक ग्रुप समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव रहे गणेश गुप्ता का है उनका निधन होने के बाद उनकी फैमिली ऑपरेट कर रही हैं। इस ग्रुप के वाराणसी में तमाम आलीशान मॉल, रिहायशी बहुमंजिला इमारतें, शॉपिंग कॉम्पलेक्स आदि हैं।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वाराणसी ब्रांच ने 160 करोड़ के टैक्स चोरी के मामले में अबू आजमी को समन भी भेजा था।
अधिकारियों के मुताबिक अबू आजमी को हवाला के जरिए 40 करोड़ रुपये मिलने की जांच में पुष्टि हुई थी। मुंबई में अबू आजमी का कारोबार संभालने वाले अनीस आजमी के जरिए इस रकम को इधर से उधर किया जाता था। फिलहाल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिसर रेड में हुई बरामदगी के बारे में खबर देने से बच रहे हैं।
Income tax raid on relatives of Abu Azmi in search of benami properties
Income tax raid , Abu Azmi , benami properties,Vinayak Group,samajwadi party, Shah Times